विंडोज ७ के कीबोर्ड शॉर्टकट

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

माउस से तो सारा काम हो ही जाता है पर फिर भी की बोर्ड शॉर्टकट आपका काफी समय बचाते हैं और काम की गति को तेज करते हैं। आज हम आपको विंडोज ७ के ढेर सारे कीबोर्ड शॉर्टकटों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने काम काज को अधिक बेहतर, व्यवस्थित और तेज बना सकते हैं।

  • Win+Home: सक्रिय विंडो को छोड़कर अन्य सभी विंडो को मिनिमाइज करके छिपा देता है
  • Win+Space: सभी विंडोज पारदर्शी बन जाती हैं और आप अपनी डेस्कटॉप देख पाते हैं
  • Win+Up arrow: सक्रिय विंडो को अधिकतम आकार में (मैक्सेमाइज) कर देता है
  • Shift+Win+Up arrow: सक्रिय विंडो को लंबवत अधिकतम आकार में कर देता है
  • Win+Down arrow: यदि कोई विंडो अपने अधिकतम आकार में है तो उसे वापस पुराने आकार में ला देता है
  • Win+Left/Right arrows: मॉनीटर के दाईं और बांई ओर विंडो को लगा देता है
  • Win+number (1-9): टास्क बार में चिपकाए गए अनुप्रयोगों में से उस क्रम के अनुप्रयोग को आरंभ कर देता है जिसका “नम्बर” दबाया जाता है।
  • Shift+Win+number (1-9): यह भी ऊपर बताए शॉर्टकट की तरह ही कार्य करता है किन्तु यह हर बार प्रोग्राम की नई विंडो/इंस्टेंस खोल देता है।
  • Alt+Win+number (1-9): यह टास्क बार में चिपकाए गए अनुप्रयोगों में से उस क्रम के अनुप्रयोग की “जंप लिस्ट” को खोल देता है जिसका नम्बर दबाया जाता है।
  • Win+T: टास्क बार की हर वस्तु पर फोकस/केन्द्रित करता है।
  • Win+B: सिस्ट्म ट्रे आइकानों पर फोकस करता है।
  • Shift+Click on a taskbar button: प्रोग्राम को आरंभ करता है अथवा यदि प्रोग्राम पहले से ही चल रहा हो तो उसकी नई विंडॊ/इंस्टेंस खोल देता है
  • Ctrl+Shift+Click on a taskbar button: किसी प्रोग्राम को एडमिनिस्ट्रेटर/प्रशासक के रूप में खोलता है
  • Shift+Right-click on a taskbar button: विंडोज एक्सपी की भांति प्रोग्राम का “विंडो मेन्यू” दिखाता है
  • Shift+Right-click on a grouped taskbar button: समूह का विंडो मेन्यू दिखाता है
  • Ctrl+Click on a grouped taskbar button: समूह की सभी विंडो को एक एक करके दिखाता है
  • Ctrl+Shift+N: विंडोज एक्सप्लोरर में नई विंडो खोलता है
  • Alt+Up: विंडोज एक्सप्लोरर में फोल्डर के एक स्तर ऊपर जाता है
  • Alt+P: “प्रिव्यू पैन” को छिपाता तथा दिखाता है
  • Shift+Right-Click on a file: राइट क्लिक के कान्टेक्स्ट मेन्यू में Copy as Path विकल्प को जोड़ता है जिससे आप फाइल का पूरा पाथ कॉपी कर सकते हैं। साथ ही साथ यह Send to में ढेर सारे और भी विकल्प जोड़ देता है।

shift_plus_right_click

  • Shift+Right-Click on a folder: Open Command Window Here का विकल्प जोड़ देता है। इससे आप उस विंडॊ से तुरंत कमांड प्रॉम्ट खोल सकते हैं।
  • Win+P: अपने मॉनीटर की डिस्प्ले सेंटिंग बदलने का विकल्प देता है
  • Win+(+/-): Zoom in/out.

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This