वेबमिन को फेडोरा 33 में कैसे स्थापित करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

वेबमिन यूनिक्स तथा लिनक्स के लिए वेब आधारित सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन साफ्टवेयर है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से कोई भी बंदा वेब ब्राउजर के माध्यम से ही‌ अपने सर्वर को नियंत्रित कर सकता है। इसे आप लिनक्स सर्वर का जीयूआई भी कह सकते हैं। इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि वेबमिन को फेडोरा 33 में कैसे स्थापित किया जा सकता है। तो चलिए शुरू करते है:

चरण ०: यदि आपके फेडोरा वितरण में रूट यूजर सक्षम नही है तो निम्नलिखित कमांड के द्वारा रूट यूजर का पासवर्ड निर्धारित कर लें:

sudo passwd root

चरण १: सबसे पहले वेबमिन के नवीनतम संस्करण के RPM पैकेज को निम्नलिखित लिंक डाउनलोड करें:

http://www.webmin.com/download/rpm/webmin-current.rpm

इसके लिए आप निम्नलिखित कमांड दे सकते हैं:

wget http://www.webmin.com/download/rpm/webmin-current.rpm

चरण २: अब निम्नलिखित कमांड द्वारा उन पैकेजों को स्थापित कर लें जिनपर वेबमिन निर्भर है:

sudo dnf -y install perl perl-Net-SSLeay openssl perl-IO-Tty perl-Encode-Detect

चरण ३: अब अपनी RPM फाइल को स्थापित करें:

rpm -U webmin-current.rpm

स्थापना प्रक्रिया पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा। इसके पूरा होने के पश्चात आप वेबमिन को अपने आईपी पते और पोर्ट 10000 के माध्यम से खोल सकते हैं। कुछ इस प्रकार से:

https://<your-ip>:10000

अब यहां पर जो लाग इन स्क्रीन आएगी उसमें यूजरनेम में‌ root भरें और पासवर्ड में रूट यूजर का पासवर्ड भरें।

बधाई हो। फेडोरा में वेबमिन सफलतापूर्वक स्थापित हो गया है।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This