कभी कभी ऐसा होता है कि हम कोई टोरन्ट डाउनलोड कर रहे हैं और हमें कोई यूट्यूब वीडियो भी देखना है। दोनो काम एक साथ करने से बिट टोरन्ट की वजह से यूट्यूब वीडियो रुक रुक कर चलने लगता है। कल्पना कीजिए कि कुछ ऐसा हो जिससे आप अलग अलग प्रोग्रामों को अलग अलग बैंडविड्थ आवंटित कर सकें तो कितना अच्छा हो। जब टोरंट और वीडियो दोनो देखना हो तो टोरंट को कम बैंडविड्थ मिले और वीडियो को अधिक और जब इसका उलटा भी चाहें तो वो भी संभव हो।
नेट बैलेंसर एक ऐसा ही अनुप्रयोग है। इसके जरिए आप चलने वाली सभी “प्रोसेसो” को अलग अलग वरीयता देकर बैंडविड्थ आवंटित कर सकते हैं। यह अनुप्रयोग आपको यह भी बताता है कि कोई “प्रोसेस” कितना अपलोड कर रही है, कितना डाउनलोड कर रही है और यह किस गति से कर रही है।

इस अनुप्रयोग के दो संस्करण आते हैं: १) मुफ्त संस्करण २) प्रो संस्करण
दोनो ही संस्करण यहां से प्राप्त किये जा सकते हैं:
http://seriousbit.com/netbalancer/
मुफ्त वाले संस्करण में एक बार में अधिकतम पांच ही “प्रोसेसों” को बैंडविड्थ वरीयता प्रदान की जा सकती है।