क्या आप बैकअप दिवस मनाते हैं? मैं तो मनाता हूं, प्रति माह।

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

backup

मित्रों क्या आप बैकअप दिवस मनाते हैं? मैं तो मनाता हूं, प्रति माह।
प्र्त्येक माह की तीस या इकत्तीस तारीख को मैं बैकअप दिवस मनाता हूं। इस दिन मैं निम्नलिखित कार्य करता हूं:

१) मोबाइल के सभी संपर्कों का बैकअप लेना
२) मोबाइल से माह भर में खींची गई तस्वीरों का बैकअप लेना
३) वेब सर्वर से वेबसाइटों की फाइलों एवं उनके डाटाबेस को डाउनलोड करके बैकअप लेना।
४) थंडरबर्ड के जरिए वेब सर्वर से ईमेलों का बैकअप लेना
४) विंडोज बैक अप के जरिए हार्ड ड्राइव का बैकअप एक बाहरी हार्ड ड्राइव में लेना।
५) चूंकि मेरा डेवलपमेंट लोकल सर्वर एक वर्चुअल मशीन में चलता है इसलिए उस वर्चुअल मशीन की हार्ड ड्राइव वाली फाइल का बैकअप एक बाहरी हार्ड ड्राइव में लेना।

इसके अतिरिक्त बैक अप दिवस के दिन कुछ अन्य कार्य भी करता हूं जैसे:

१) पिछले एक माह में कितनी आमदनी हुई, कितना व्यय हुआ इसका हिसाब।
२) इस माह में कौन कौन से महत्वपूर्ण कार्य किए(जैसे कोई यात्रा, कोई पुस्तक पढ़ना, या कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आदि) का डायरी में लेखा जोखा करना।
३) अगले माह कौन कौन से कार्य करने हैं जैसे: कौन सी पुस्तकें पढ़्नी हैं, कौन कौन से उत्पाद बनाने हैं या कौन कौन से ग्राहकों के प्रोजेक्ट करने हैं आदि की योजना बनाना।

इस बैक अप दिवस को मनाने से मेरा काम काज पटरी पर रहता है, पहले से योजना होने से समय का अधिकतम उपयोग करने में भी यह सहायक है। हर माह का बैकअप होने से किसी दुर्घटना में अधिक नुकसान को रोका जा सकता है।

यदि आपको यह तरीका पसंद आए तो आप भी मनाइए। हम तो आज मना रहे हैं। बैकअप दिवस की शुभकामनाएं। 🙂

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This