वेबरूट सिस्टम एनालाइज़र से अपने कम्प्यूटर की सुरक्षा संबंधी जांच करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

webroot-system-analyzer

वेबरूट सिस्टम एनालाइज़र, वेबरूट की ओर से एक मुफ्त का उत्पाद है। इसकी सहायता से हम अपने कम्प्यूटर की ताजा स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मसलन हार्डवेयर, सुरक्षा सेटिंग्स की स्थिति, एंटी वायरस की स्थिति आदि। इससे हमें आने वाले खतरों का पूर्वानुमान लगाने में सहायता भी मिलती है। यह आपको अपने कम्प्यूटर को बेहतर बनाने के लिए सलाह भी देता है।

इसमें “व्यू एडवांस्ड डिटेल” में क्लिक करने से अपको अपने कम्प्यूटर से संबंधित विस्तृत जानकारी एक टेक्स्ट फाइल के रूप में प्राप्त हो जाएगी। ऐसी जानकारियों का प्रयोग आप किसी समस्या को सुलझाने अथवा हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर अपग्रेड में कर सकते हैं।

webroot-system-analyzer-report

आकार में यह एक मेगाबाइट से भी कम का है। डाउनलोड का पता है:

http://www.softpedia.com/get/System/System-Info/Webroot-System-Analyzer.shtml

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This