जीमैप्स कैचर से गूगल मैप्स के नक्शे डाउनलोड करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

गूगल मैप्स सेवा बड़े काम की है परन्तु इसका बिना इन्टरनेट के प्रयोग नहीं किया जा सकता है | अब मान लीजिये की आपके इन्टरनेट का बिल मिनट के हिसाब से आता हो तो गूगल मैप्स में विचरण करते करते आपकी जेब हल्की हो जाएगी| कैसा हो यदि हम किसी तरह से अपने काम भर के नक़्शे डाउनलोड कर सकें और फिर बाद में बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी देख सकें|

जी मैप कैचर एक छोटा सा मुफ्त अनुप्रयोग है जिसकी सहायता से हम गूगल मैप्स के नक़्शे अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड करके बिना इन्टरनेट के भी देख सकते हैं|

यह पायथन भाषा में लिखा गया है और विन्डोज़ तथा लिनक्स दोनों में ही आराम से चलता है|

विन्डोज़ के लिए यह एक क्रियान्वयन योग्य फाइल (exe) के रूप में उपलब्ध है|

लिनक्स के लिए सीधे इसकी पायथन फाइल को चलाना होगा| लिनक्स के लिए विधि कुछ इस प्रकार है:

१. लिनक्स के लिए आपको इसकी tar.gz फाइल मिलेगी| इसके अन्दर से सारी फाइलें निकल लें|

२. अब आपको इसमे maps.py नामक फाइल मिलेगी| टर्मिनल में इसे कुछ इस प्रकार चलायें:

python maps.py
या
python /path/to/maps.py

इस अनुप्रयोग को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं:

http://code.google.com/p/gmapcatcher/

More Articles Like This

Exit mobile version