Tasksel से उबुण्टू‌/डेबियन में LAMP सर्वर स्थापित करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

उबुण्टू‌ के निर्माताओं‌ ने महसूस किया कि कई कोई सर्वर स्थापित करने में जैसे LAMP Server या कोई डेस्कटाप वातावरण स्थापित करने के लिए अक्सर उपयोगकर्ताओं को कई पैकेज स्थापित करने होते हैं। कई बार लोग असमंजस में भी‌ पड़ जाते हैं कि कौन सा पैकेज स्थापित करें और कौन सा न करें। इसलिए उन्होने एक ऐसी स्क्रिप्ट बनाई जिससे किसी कार्य विशेष से जुड़े सभी पैकेज एक बार में स्थापित किए जा सकें।

Tasksel का पूरा नाम है, Task Select. यानि कि आप इसमें किसी Task का चुनाव करते हैं और फिर यह स्वचालित रूप से उससे संबंधित सभी‌ पैकेज स्थापित कर देता है। इससे किसी कार्यविशेष से जुड़े सभी पैकेजों को अलग अलग चुनने की‌ जरूरत नही पड़ती।

Tasksel को स्थापित करना

यदि आपके कम्प्यूटर/सर्वर Tasksel स्थापित नही है तो निम्नलिखित आदेश के द्वारा आप उसे स्थापित कर सकते हैं:

sudo apt-get install tasksel

Tasksel के जरिए LAMP Server स्थापित करना

कमांड लाइन पर आदेश दें

sudo tasksel

आपके सामने कुछ ऐसी स्क्रीन आएगी

Install LAMP Server using Tasksel. 1 click lamp server installation

यहां LAMP Server का चुनाव करें। और फिर Ok करें।

Install LAMP Server using Tasksel.

और कुछ ही‌ देर में LAMP Server स्थापित हो जाएगा। अपने ब्राउजर पर http://<ipaddress> खोलें। और आपको एपाचे का डिफाल्ट सर्वर पेज दिखाई देगा।

अब निम्नलिखित कमांड क्रियान्वित करें।

sudo mysql_secure_installation

और स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन करते जाएं।

अब आपका LAMP Server तैयार है।

अब आप /var/www/html फोल्डर पर अपने पीएचपी अनुप्रयोग को अपलोड कर सकते हैं।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This