ईमेल एलियास हमारे प्राथमिक ईमेल पते के अतिरिक्त एक ऐसा ईमेल पता पता होता है जिसे कि हम अपने मौजूदा ईमेल खाते से प्रयोग कर सकते हैं। यानि कि प्राथमिक ईमेल पते और एलियास दोनो के ईमेल एक ही इनबाक्स में आते हैं। एलियास के लिए हमें अलग से ईमेल खाता बनाने या दूसरा इनबाक्स प्रबंधित करने की आवश्यकता नही पड़ती।
आज के इस लेख में जानेंगे कि आउटलुक में ईमेल एलियास कैसे जोड़ें?
चरण १: सबसे पहले accounts.microsoft.com पर जाएं और साइन इन करें।
चरण २: अब Your Info पर क्लिक करें।
चरण ३: अब Manage how you sign in to Microsoft पर क्लिक करें।

चरण ४: अब आने वाली स्क्रीन में Add Email पर क्लिक करें

चरण ५: अब आप outlook.com खोलें। और नया मैसेज कंपोज करें। जहां From लिखा रहता है वहां क्लिक करें। यहां आपको एलियास दिखाई देगा। अब आप अपने एलियास वाले नए पते से भी ईमेल भेज सकते हैं। और इस नए एलियास पर जो भी ईमेल आएंगे वो आपके इसी इनबाक्स में रहेंगे।
