वेब डेवेलपरों को अक्सर होस्ट फाइलें संपादित करके अपने वेब एप्लिकेशन का परीक्षण करना पड़ता है। इस हेतु लिनक्स में /etc/hosts फाइलों का संपादन किया जा सकता है और विंडोज़ में c:\windows\system32\drivers\etc\hosts किन्तु अगर हम एंड्रायड फोन के जरिए ऐसे कस्टम डोमेन नेम वाली साइटों को लोकल एरिया नेटवर्क में खोलना चाहें तो वे नही खुलती। HostsGo एक ऐसा एंड्रायड एप्लिकेशन है जिसके जरिए हम एंड्रायड की होस्ट फाइलें संपादित कर सकते हैं और मोबाइल पर लोकल एरिया नेटवर्क में स्थित कस्टम डोमेन वाली किसी भी साइट को मोबाइल में खोल सकते हैं। यह वेब एप्लिकेशनों के परीक्षण हेतु बेहद उपयोगी एप है।
जब आप इसे शुरू करेंगे तब आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन आएगी. इसमें Hosts Change Switch को सक्षम करें। और होस्ट एडीटर में क्लिक करें।

होस्ट एडीटर में +बटन पर क्लिक करके आईपी पता और डोमेन नेम लिखें। कुछ इस प्रकार से

अब एड डोमेन बटन पर क्लिक करें। एप के होमपेज पर जाकर “Start” बटन पर क्लिक करें।

अब अपने एंड्रायड फोन पर वह कस्टम डोमेन खोलकर देखें। वह खुलने लगेगा।

HostsGo का प्रयोग आप फोन पर अभिभाविकीय नियंत्रण स्थापित करने हेतु भी कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि कुछ साइटें आपके बच्चे न खोल सकें तो मोबाइल पर इस एप के माध्यम से उन साइटों को अवरुद्ध कर सकते हैं। HostsGo से को आटोस्टार्ट भी किया जा सकता है। अर्थात फोन के चालू होते ही यह एप भी चलने लगेगा।
HostsGo को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें:
https://play.google.com/store/apps/details?id=dns.hosts.server.change