लिनक्स कमांड लाइन से इंटरनेट की गति कैसे नापें?

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

यह जानने के लिए कि हमारा इंटरनेट सेवाप्रदाता हमें उसी गति का इंटरनेट प्रदान कर रहा है जिसका उसने वचन दिया था इसकी जांच हेतु इंटरनेट की गति नापनें की आवश्यकता पड़ती है। कई बार सर्वरों के नेटवर्क में किस गति का इंटरनेट प्रयोग हो रहा है यह जानने हेतु भी‌ इंटरनेट की गति नापने की जरूरत पड़ती है।

यदि आपके पास उबुण्टू‌ है तो कमांड लाइन से इंटरनेट की गति नापने हेतु निम्नलिखित पैकेज को स्थापित करें:

sudo apt install speedtest-cli

एक बार यह पैकेज स्थापित हो जाए तो फ़िर निम्नलिखित आदेश के द्वारा इसे क्रियान्वित करें

speedtest-cli

आपको कुछ ऐसे परिणाम मिलेंगे

Retrieving speedtest.net configuration…
Testing from RailTel Corporation Of India Ltd. (103.74.111.126)…
Retrieving speedtest.net server list…
Selecting best server based on ping…
Hosted by Ortel (Bhubaneswar) [0.70 km]: 201.076 ms
Testing download speed……………………………………………………………………..
Download: 4.49 Mbit/s
Testing upload speed…………………………………………………………………………………………
Upload: 2.15 Mbit/s

लिनक्स कमांड लाइन से इंटरनेट की गति नापने का दूसरा तरीका

आप चाहें तो स्पीडटेस्ट की पायथन स्क्रिप्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं:

wget https://raw.githubusercontent.com/sivel/speedtest-cli/master/speedtest.py

और डाउनलोड के पश्चात उसे पायथन द्वारा क्रियान्वित कर सकते हैं

python speedtest.py या फिर python3 speedtest.py

और देखें: कोड सर्वर से विजुअल स्टूडियो कोड को क्लाउड में चलाएं

1 टिप्पणी

  1. […] उबुण्टू लिनक्स 20.04 बीटा रिलीज अब डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इस बीटा संस्करण के माध्यम…और अधिक पढ़ें सॉफ्टवेयर एवं नुस्खेAdministrator – अप्रैल 1, 20200 […]

टिप्पणियाँ बंद हैं।

More Articles Like This

Exit mobile version