
किन्ही दो कम्प्यूटर मशीनों के बीच फाइलों को स्तानांतरित करना हो तो तो पेन ड्राइव, ब्लूटूथ से लेकर सांबा शेयर तक का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन लिनक्स मिण्ट आपके लिए एक नया एप लेकर आ रहा है। लिनक्स मिंट ने अपने हालिया ब्लाग पोस्ट में बताया कि उसके आने वाले संस्करण में रैपिनेटर (Warpinator) के नाम से एक नया साफ्टवेयर शामिल किया जाएगा। इसकी मदद से एक नेटवर्क में स्थित कम्प्यूटरों के बीच फाइलों का हस्तांतरण आसान होगा।

देखने में रैपिनेटर जीनोम के टेलीपोर्ट से मिलता जुलता है। और हां इसका नाम अभी अस्थायी ही है। आने वाले समय में इसका नाम बदल भी सकता है। रैपिनेटर की खास बात ये है कि इसके लिए कोई सर्वर कांफ़िगर नही करना पड़ता और न ही किसी क्लाउड सेवाप्रदाता की मदद लेनी पड़ती है।
यह एप लिनक्स मिंट के आने वाले संस्करणों में पहले से स्थापित रहेगा।
गिट हब में इसका कोड देख सकते हैं: https://github.com/linuxmint/warp