जब आप विंडोज और लिनक्स को ड्यूल बूट करते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि जब हम लिनक्स के जरिए विंडोज पार्टीशन को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो विंडोज पार्टीशन रीड ओनली पाते हैं। यह समस्या आम है। कुछ पुराने डिस्ट्रीब्यूशनों में तो कई बार विंडोज पार्टीशन एक्सेस ही नही हो पाता है।
यह समस्या विंडोज फास्ट स्टार्टअप (हाइब्रिड बूट या हाइब्रिड शटडाउन) के कारण होती है, जो डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम होता है। विंडोज को बंद करते समय, यह हाइबरनेट करता है, जिससे यह तेजी से बूट कर पाता है। यह विंडोज पर एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इससे कई बार समस्या होने लगती है। असल में जब हम समान्य तरीके से जब विंडोज को शट डाउन करते हैं तब वह पूरी तरह से शटडाउन नही होता बल्कि हाइब्रिड शट डाउन होता है जिससे वह पार्टीशनों को लाक करके रखता है। और जब हम लिनक्स में बूट करते हैं तो हमें पार्टीशन रीड ओनली मिलते हैं।
इस समस्या के कुछ समाधान इस प्रकार हैं:
“फुल शटडाउन” करें
विंडोज को फुल शट डाउन करने पर ड्राइवों पर से उसका लाक हट जाता है। “फुल शटडाउन: करने के लिए स्टार्ट मेन्यू पर शटडाउन पर क्लिक करते समय shift बटन दबाकर रखें। इसके अलावा यदि आप “रिस्टार्ट” करते हैं तब भी विंडोज स्वयं को फुल शटडाउन करता है।
विंडोज के फास्ट स्टार्ट अप विकल्प को बंद करें
इस समस्या का स्थायी समाधान फास्ट स्टार्ट अप को अक्षम करना है। हां इससे आपका विंडोज कुछ धीमा बूट होगा किन्तु यदि आप लिनक्स का प्रयोग अधिक करते हैं तो फास्ट स्टार्ट अप को अक्षम कर सकते हैं।
इसके लिए कंट्रोल पैनल खोलें, यहां पावर ऑप्शन खोजें और उसपर क्लिक करें। अब Choose what the power buttons do
पर क्लिक करें

अब Change settings that are currently unavailable
पर क्लिक करें।

अब शटडाउन सेटिंग्स के अंतर्गत Turn on fast startup
को अक्षम कर दें।

अब Save Changes बटन पर क्लिक करें।
उपरोक्त प्रक्रिया को करने के पश्चात आपकी समस्या सुलझ जाएगी।
[…] वैसे तो आमतौर पर लिनक्स के लोकप्रिय वितरणों में स्क्रीनशॉट लेने के साफ्टवेयर पहले से स्थापित होते…और अधिक पढ़ें सॉफ्टवेयर एवं नुस्खेAdministrator – मार्च 14, 20200 […]