डेबियन लिनक्स एक लोकप्रिय लिनक्स वितरण है। आज हम डेबियन लिनक्स 10 में गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को स्थापित करना सीखेंगे।
सबसे पहले https://www.google.com/chrome/ इस यूआरएल पर जाएं

अब Download Chrome बटन पर क्लिक करें।
आपसे पूछा जाएगा कि आप deb पैकेज डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर rpm. चूंकि हम डेबियन लिनक्स के लिए क्रोम डाउनलोड कर रहे हैं इसलिए deb पैकेज का चुनाव करें और Accept and Install बटन पर क्लिक करें। अब यह deb फाइल आपके कम्प्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी।

यदि आपने डेबियन को केडीई डेस्कटाप वातावरण के साथ स्थापित किया है तो उसमें डिस्कवर साफ्टवेयर मैनेजमेंट टूल तो होगा। अगर ऐसा ही है तो फिर आप जैसे ही अपनी पैकेज फाइल को डबल क्लिक करेंगे वह डिस्कवर या ऐसे ही किसी जीयूआई पैकेज मैनेजर में खुल जाएगी।

यहां पर बस Install बटन पर क्लिक कीजिए और कुछ ही मिनटों में गूगल क्रोम स्थापित हो जाएगा।
कमांड लाइन से गूगल क्रोम को डेबियन लिनक्स में स्थापित करना
यदि आपने डेबियन को सीमित पैकेजों के साथ स्थापित किया है और उसमें डिस्कवर जैसा कोई साफ्टवेयर नही है तो फिर आपको कमांड लाइन के जरिए क्रोम स्थापित करना होगा। आइए देखते हैं कैसे:
कोई भी पैकेज स्थापित करने के लिए आपको root यूजर के रूप में टर्मिनल में लाग इन करना होगा। इसके लिए कमांड दें:
su
आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा और फिर आप रूट यूजर के रूप में लाग इन हो जाएंगे।
अब उस डायरेक्ट्री में जाएं जहां आपने deb पैकेज को डाउनलोड किया है और फिर निम्नलिखित कमांड दें
dpkg -i google-chrome-stable_current_amd64.deb

और फ़िर कुछ ही पलों में गूगल क्रोम आपके डेबियन लिनक्स में स्थापित हो जाएगा।
[…] By Administrator मार्च 11, 2020 44 0 Share Facebook Twitter Pinterest VK WhatsApp वेब ब्राउजरAdministrator – मार्च 11, 20200 […]
[…] By Administrator मार्च 11, 2020 46 0 Share Facebook Twitter Pinterest VK WhatsApp वेब ब्राउजरAdministrator – मार्च 11, 20200 […]
[…] By Administrator मार्च 11, 2020 47 0 Share Facebook Twitter Pinterest VK WhatsApp वेब ब्राउजरAdministrator – मार्च 11, 20200 […]