अपने डेवलपमेंट वातावरण को क्लाउड पर रखने के कुछ लाभ हैं वो ये कि यदि आपके लैपटाप या डेस्कटाप के साथ कोई दुर्घटना हो गई तो आपका कोड सुरक्षित रहता है। कोड सर्वर एक मुक्तस्रोत प्रोजेक्ट है जिसके जरिए हम विजुअल स्टूडियो कोड को एक सर्वर के रूप में क्लाउड पर चला सकते हैं और फिर अपने ब्राउजर से एक्सेस कर सकते हैं। कई बार हमारा कोड इतना अधिक बड़ा और जटिल होता है कि उसे कंपाइल आदि करने के लिए बहुत अधिक शक्तिशाली हार्डवेयर की आवश्यकता होती है। ऐसे में हम यदि अपने कोड को क्लाउड पर रखकर कंपाइल करते हैं तो यह काम बेहद आसानी से हो सकता है क्योंकि क्लाउड में हम सीपीयू और रैम जितनी चाहे बढ़ा सकते हैं।
कोड सर्वर को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं:
https://github.com/cdr/code-server/releases
इस लेख को लिखे जाते समय तक कोड सर्वर लिनक्स और मैक के लिए उपलब्ध है। आप इसकी लिनक्स वाली tar फाइल को डाउनलोड करें। और अपने सर्वर पर एक्सट्रैक्ट कर लें। और फिर उस फोल्डर के भीतर जाएं।
wget https://github.com/cdr/code-server/releases/download/3.0.0/code-server-3.0.0-linux-x86_64.tar.gz
tar xvzf code-server-3.0.0-linux-x86_64.tar.gz
cd code-server-3.0.0-linux-x86_64
अब हम कोड सर्वर को चलाने हेतु निम्नलिखित कमांड देंगे
./code-server
इससे हमारे सामने एक एड्रेस और एक पासवर्ड दिखाई देगा। उस एड्रेस को ब्राउजर में खोलें। उदाहरण के लिए यहां वह एड्रेस http://127.0.0.1:8080 है
इसे ब्राउजर में खोलेंगे तो यह इस प्रकार पासवर्ड मांगेगा

पासवर्ड डालते ही विजुअल स्टूडियो कोड आपके वेब ब्राउजर में खुल जाएगा।

कोड सर्वर को आप अपने मन मुताबिक कांफिगर भी कर सकते हैं। इसके सभी विकल्पों की सूची देखने हेतु निम्नलिखित कमांड दें:
./code-server --help
यदि आप बिना पासवर्ड के इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो लिखें
./code-server --auth=none
यदि आप होस्ट नेम और एड्रेस बदलना चाहते हैं तो लिखें
./code-server --host=hostname --port=9090
विंडोज में कोड सर्वर को चलाना
यद्यपि कोड सर्वर विंडोज के लिए उपलब्ध नही है किन्तु विंडोज सबसिस्टम फार लिनक्स के जरिए हम कोड सर्वर को विंडोज में भी चला सकते हैं। प्रक्रिया और कमांड वही रहेंगे जिनका जिक्र हम कर चुके हैं।

और भी देखें: लिनक्स में फाइल टाइमस्टैंप क्या होता है?
SSHCode के जरिए कोड सर्वर को एक्सेस करना
sshcode एक छोटा सा प्रोग्राम है जो कि ssh प्रोटोकाल के जरिए कोड सर्वर के इंटरफ्रेस को आपके कम्प्यूटर में खोल देता है। इसकी बाइनरी आप निम्नलिखित लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं:
https://github.com/cdr/sshcode/releases
sshcode को डाउनलोड करके चलाने हेतु निम्नलिखित कमांड दें
wget https://github.com/cdr/sshcode/releases/download/v0.10.0/sshcode-linux-amd64.tar.gz
tar xvzf sshcode-linux-amd64.tar.gz
./sshcode [email protected]
sshcode के लिए आवश्यक है कि आपके क्लाउड में ssh server और code server दोनो चल रहे हों।
डिजिटल ओशियन में कोड सर्वर ड्रापलेट
डिजिटल ओशियन आपको कोड सर्वर की पहले से बनी बनाई ड्रापलेट भी उपलब्ध कराता है। इसे प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जा सकते हैं: https://marketplace.digitalocean.com/apps/code-server