विंडोज ब्लू क्या है?

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

आपने आजकल तकनीक से जुड़ी वेबसाइटों में विंडोज ब्लू के विषय में काफी कुछ पढ़ा होगा। आज की इस प्रविष्टि में हम विंडोज ब्लू के संबंध में जानेंगे।

विंडोज ब्लू असल में विंडोज ८.१ है। ब्लू इसका कोडनेम है। कोडनेम वह नाम होता है जिसे उसकी निर्माता कंपनी उत्पाद के बाजार में जारी होने से पहले रखती है। उदाहरण के लिए विंडोज एक्सपी का कोडनेम व्हिसलर था, विंडोज विस्टा का लॉंगहार्न था।

तो क्या विंडोज ब्लू विंडोज ८ का सर्विस पैक है?
नही, वैसे तो नही है। पर एक तरह से मान सकते हैं। यह कुछ ऐसा ही है जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट नें विंडोज ९८ जारी करने के बाद विंडोज ९८एसई जारी किया था। जिसमें विंडोज ९८ की कई खामियां दूर की थी। विंडोज ८.१ में भी माइक्रोसॉफ्ट यही करने जा रहा है।

विंडोज ८.१ में उसे मन मुताबिक ढालने के कई नए विकल्प होंगे। नए एनिमेशन, एलार्म, ध्वनि रिकार्डर जैसे कई नए मेट्रो अनुप्रयोग होंगे। और भी कई सुधार जैसे रैम का कम उपभोग, अधिक सुरक्षा, नए हार्डवेयरों का समर्थन भी शामिल होंगे।

ऐसी अफवाह भी उड़ रही है कि माइक्रोसॉफ्ट इसमें विंडोज स्टार्ट मेन्यू को फिर से ला सकती है और उपयोगकर्ताओं को बूट के पश्चात सीधे डेस्कटॉप के दर्शन भी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए कि बहुत सारे लोगों (जिनमें मैं भी शामिल हूं) को इन्ही दो मुद्दों पर माइक्रोसॉफ्ट से शिकायत थी।

माइक्रोसॉफ्ट नें अपने आधिकारिक चिट्ठे पर घोषणा की है कि विंडोज ८.१ के प्रिव्यू को जून के आखिर तक में जारी करेगी।

3 टिप्पणी

  1. अनुपम, अद़भुद, अतुलनीय, अद्वितीय, निपुण, दक्ष, बढ़िया रचना
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें
    टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें
    MY BIG GUIDE
    नई पोस्‍ट
    अब 2D वीडियो को देखें 3D में

More Articles Like This

Exit mobile version