अभी हाल ही में मुझे दो तीन बार मृत्यु की नीली स्क्रीन के दर्शन हुए। मैं परेशान हो गया कि आखिर चक्कर क्या है। मैंने महसूस किया कि जैसे ही मैं वर्चुअल बॉक्स के साथ वर्चुअल पीसी चलाता हूं। सिस्टम बेहोश हो जाता है। पहले मैं सोच रहा था कि शायद रैम की समस्या है। पर जब अंतर्जाल पर खोज बीन की तो पता चला कि ये दोनो सॉफ्टवेयर वर्चुअलाइजेशन/आभासीकरण के हैं। और ऐसे दो सॉफ्टवेयर एक साथ नही चलाए जा सकते। यह संभव नही है। मेरे पास विंडोज़ ७ के ६४ बिट संस्करण में ये समस्या आई।
तो मित्रों आप भी ध्यान रखिएगा और कभी भी सो वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर एक साथ मत चलाइएगा।
