रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन कमांड प्रॉम्प्ट से

Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ का रिमोट डेस्कटॉप प्रोग्राम आपको विंडोज़ आधारित दूरस्थ कम्प्यूटरों से जोड़कर उन्हे नियंत्रित करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप अक्सर ढेर सारे कम्प्यूटरों से रिमोट डेस्कटॉप के जरिए जुड़ते हैं तो हर कम्प्यूटर की रिमोट डेस्कटॉप सेटिंग की फाइल बना लेना आपका काम आसान कर देगा। इसके लिए रिमोट डेस्कटॉप के डायलॉग बॉक्स में Save As का बटन होता है। इसमें क्लिक करके सारी सेटिंग्स को एक RDP फाइल के तौर पर आप सहेज सकते हैं। फिर जब चाहे उस RDP फाइल में क्लिक करके कम्प्यूटर से संपर्क साध सकते हैं।

रिमोट डेस्कटॉप को हम सीधे कमांड लाइन से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए विंडोज़ में एक आदेश होता है:

mstsc

कमांड प्रोम्प्ट से यह आदेश देते ही रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन की विंडो सामने आ जाती है। आप इसमें कुछ पैरामीटर भी निर्धारित कर सकते हैं। जैसे:

  • /v:<computername>–जिस कम्प्यूटर से आप जुड़ना चाहते हैं
  • /f–इससे आपको अपनी पूरी स्क्रीन में दूरस्थ कम्प्यूटर की स्क्रीन दिखेगी
  • /w:<width>— रिमोट डेस्कटॉप स्क्रीन की चौड़ाई
  • /h:<height>— रिमोट डेस्कटॉप स्क्रीन की ऊंचाई

यदि HCL-PC नामक किसी कम्प्यूटर से 640×480 के आकार की विंडो में संपर्क स्थापित करना हो तो कुछ ऐसे आदेश देंगे:

mstsc /v: HCL-PC /w:640 /h:480

More Articles Like This

Exit mobile version