पिंटा का १.१ संस्करण जारी

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज के पेंट डॉट नेट अनुप्रयोग से प्रेरित पिंटा नाम के क्रास प्लेटफार्म चित्र संपादन के अनुप्रयोग का १.१ संस्करण जारी हो गया है। यदि आप गिम्प जैसे भारी भरकम अनुप्रयोग का उपयोग नही करना चाहते हैं तो पिंटा आजमा सकते हैं। आपको निराश नही होना पड़ेगा।

नए पिंटा में नया क्या?

  • चित्रों को आसानी चुनने के लिए नया इमेज पैड जोड़ा गया है।
  • आप चुनाव क्षेत्र का आकार बदल सकते हैं।
  • जब एक बड़ी छवि को आप “पेस्ट” करने की कोशिश करेंगे तो नया पिंटा आपसे एक बार अनुमति मांगेगा
  • सेव और ओपेन के डॉयलाग बाक्स अब आपके पुराने खोले गए फोल्डरों को याद रखेंगे।
  • अतिरिक्त जूम पैनल जोड़े गए

नए पिंटा को उबुन्टू ११.१० में स्थापित करने के लिए Software Sources में ppa:pinta-maintainers/pinta-stable जोड़ना होगा। [नीचे की तस्वीर देखें]

पिंटा का १.१ संस्करण जारी 1

इसके बाद सिनैप्टिक पैकेज प्रबंधक खोल लें और एक बार रिलोड बटन पर क्लिक कर दें। रिलोड प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात जब आप pinta लिखकर खोजेंगे तो आपको उसका १.१ संस्करण नजर आएगा। उसे चुनें और स्थापित कर लें।

पिंटा का १.१ संस्करण जारी 2

साभार: http://www.omgubuntu.co.uk/2011/11/new-release-of-linux-graphics-app-pinta/

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This