मर्लिन ब्राउजर को उबुन्टु ११.१० में कैसे स्थापित करें?

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

नाटिलस से थक गए हैं? डोल्फिन भी पसंद नहीं आ रहा है? तो आइये कुछ नया आजमा कर देखते हैं, मार्लिन फाइल ब्राउजर.

मार्लिन में नया क्या है?

  • आइकन व्यू और लिस्ट व्यू के साथ साथ “कालम व्यू” भी है. कालम व्यू बिलकुल मैकिन्टोश के फाइंडर जैसा है.

  • यह आपके उबुन्टु के यूनिटी इंटरफेस से भी बिलकुल एकीकृत हो जाता है.

  • इसके साथ उबुन्टु वन और ड्रॉप बॉक्स आदि के प्लग इन भी आते हैं.


स्थापना हेतु टर्मिनल में निम्नलिखित आदेश देने होंगे:

  • sudo add-apt-repository ppa:marlin-devs/marlin-daily
  • sudo apt-get update && sudo apt-get install marlin marlin-plugin-*

IMAGE AND INFORMATION SOURCE:

[How to] Install ‘Marlin’ File Browser in Ubuntu 11.10

 

More Articles Like This

Exit mobile version