नॉर्टन ३६० के छठे संस्करण का बीटा जारी [डाउनलोड करें]

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

साइमनटेक नें नार्टन ३६० के छठे संस्करण का बीटा जारी कर दिया है। यह जांच करने के लिए एकदम मुफ्त उपलब्ध कराया गया है। नॉर्टन ३६० के इस संस्करण में आपको मिलेगा:

  • नॉर्टन प्रोटेक्शन सिस्टम
  • नॉर्टन मैनेजमेंट : यह क्लाउड आधारित है, इससे आप अपने नॉर्टन उत्पादों को इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी स्थापित, स्थानांतरित, अद्यतित, नवीनीकृत कर सकते हैं।
  • नॉर्टन आईडेंटिटी सेफ: यह वेबसाइटों में आपके उपयोगकर्ता नाम एवं गुप्त कोडो(पासवर्डों) को सुरक्षित रखता है।
  • पैरेंटल कंट्रोल मैनेजमेंट: अब आप तो जानते ही हैं कि ये क्या है। बताने की जरूरत नही है।
  • डाउनलोड इनसाइट २.०: यह खतरनाक सॉफ्टवेयरों को स्थापित होने से रोकता है और आपको चेतावनी देता है कि इनसे आपके कम्प्यूटर को क्या हानि है।
  • नार्टन रिकवरी टूल्स ये उन वायरसों को हटाताहै जो आपके कम्प्यूटर की अंदरूनी तह तक पहुंच चुके हैं।

डाउनलोड:
http://us.norton.com/beta/downloads/fsd_client/N360BetaDownloader.exe

प्रोडक्ट की (उत्पाद कुंजी)
http://us.norton.com/beta/register.jsp?pvid=n3606beta

More Articles Like This

Exit mobile version