फायर फॉक्स ५ जारी हुआ

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.


यदि आप अभी फायर फॉक्स के चौथे संस्करण को अपनाने की सोच रहे हैं तो आपने देरी कर दी है क्योंकि फायरफॉक्स का पांचवां संस्करण हाजिर है। जी हां चौथे संस्करण के जारी होने के मात्र तीन महीने बाद। फायरफॉक्स के चौथे संस्करण में काफी परिवर्तन हुए थे लेकिन पांचवें में आपको शायद ही कोई विशेष अंतर दिखे। हां कुछ चीज़ें अवश्य जोड़ दी गई हैं:

  • सीएसएस३ एनिमेशनों के लिए -moz उपसर्ग का समर्थन
  • Do-Not-Track नामक विकल्प
  • जावास्क्रिप्ट एवं कैनवास की सुधरी हुई कार्यनिष्पादन क्षमता
  • एचटीएमएल ५, एसवीजी एवं मैथएमएल के लिए बेहतर समर्थन
  • तेज ब्राउजिंग

अपग्रेड करते समय ध्यान देने योग्य जो बात है वो ये है कि इससे आपके कई प्लग इन चलना बंद हो सकते हैं क्योंकि अभी सभी प्लग इन लेखकों नें अपने अपने प्लग इनों को संस्करण क्रमांक ५ में चलने हेतु नही तैयार किया है। मेरा ख्याल है कि जब मामूली परिवर्तन ही करना था तो इसे ४.१ क्रमांक देना अधिक उचित था।

डाउनलोड हेतु: http://www.mozilla.com/en-US/firefox/new/

More Articles Like This

Exit mobile version