वर्चुअल बॉक्स में फेडोरा १४/सेंट ओएस में “गेस्ट एडीशन” कैसे स्थापित करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

मैंने वर्चुअल बॉक्स ४ में फेडोरा १४ स्थापित किया फिर वर्चुअल बॉक्स गेस्ट एडीशन डालने की कोशिश की तो सफलता हाथ नही लगी। फिर इस संबंध में एक बढिया लेख हाथ लगा तो सोचा कि आप लोगों को बताता चलूं।

वर्चुअल बॉक्स में फेडोरा स्थापित करने के बाद गेस्ट एडीशन स्थापित करने के लिए निम्न लिखित चरणों का पालन करें:

१. आभासी मशीन(वर्चुअल मशीन) के सेटिंग के डायलॉग बॉक्स में ऑपरेटिंग सिस्टम फेडोरा चुनकर रखें।

२. डिस्प्ले के अंतर्गत “३डी एस्क्लेरेशन” सक्षम होना चाहिए [ताकि आप कॉम्पिज़ फ्यूजन का आनंद ले पाएं।

३. अब फेडोरा वाली आभासी मशीन चालू कीजिए

४. टर्मिनल खोलिए और उसमें रूट उपयोगकर्ता के तौर पर सत्रारंभ कर दीजिए

५. अब यह आदेश दीजिए:

yum -y update kernel

६. इसके पश्चात यह आदेश दीजिए:

yum -y install kernel-devel kernel-headers dkms gcc gcc-c++

७. आभासी मशीन को पुन:आरंभ कीजिए

८. अब वर्चुअल बॉक्स गेस्ट एडीशन स्थापना हेतु आभासी मशीन के “डिवाइस” मेन्यू में जाकर “इंस्टाल गेस्ट एडीशन” में क्लिक करें।

९. जब आईएसओ फाइल माउंट हो जाए तो टर्मिनल के जरिए सीडी रोम तक पहुंचें यह /media डायरेक्ट्री में होती है।

१०. यहां यह आदेश दें:

sh VBoxLinuxAdditions.run

११. स्थापना प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आभासी मशीन को पुन:आरंभ करें। अब आप इसकी कई सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

१२. स्विच टू सीमलेस मोड में क्लिक करके देखें। आप अचंभित रह जाएंगे। आपकी विंडोज़ डेस्कटॉप और लिनक्स डेस्कटॉप एक दूसरे में मिश्रित हो जाएगी।

यह प्रक्रिया सेंट ओएस ५.५ के लिए भी लागू होती है।

More Articles Like This

Exit mobile version