पदार्थों का घनत्व

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

एक घन मीटर (मी) पानी का भार १००० किलोग्राम या एक टन होता है।

जिन पदार्थों का घनत्व पानी से कम होगा वो पानी में तैरेंगे और जिनका घनत्व पानी से अधिक होगा वो पानी में डूब जाएंगे।

हल्की धातुएं जैसे एल्यूमीनियम या टाइटेनियम इंजीनियरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि इनका उपयोग विमान इत्यादि को बनाने में किया जाता है। विमान के लिए यह आवश्यक है कि वह मजबूत हो और इतना हल्का भी हो कि आसानी उड़ सके।

पदार्थों का घनत्व
पदार्थ घनत्व (g/cm3)
द्रव
4 °C पर पानी १.००००
20 °C पर पानी ०.९९८
गैसोलीन ०.७०
पारा १३.६
दूध १.०३
ठोस
मैग्नीशियम १.७
एल्यूमीनियम २.७
पीतल ८.५५
तांबा ८.३-९.०
सोना १९.३
लोहा ७.८
जिंक ७.१४
स्टील ८.०३
लेड (सीसा) ११.३
प्लेटीनम २१.४
यूरेनियम १८.७
ऑस्मियम २२.५
0 C पर बर्फ ०.९२
लकड़ी ०.६७
मानक ताप एवं दाब पर गैसें
हवा ०.००१२९३
कार्बन डाई ऑक्साइड ०.००१९७७
कार्बन मोनो ऑक्साड ०.००१२५
हाइड्रोजन ०.००००९
हीलियम ०.०००१७८
नाइट्रोजन ०.००१२५१

हिमखंडों में लगभग पूरी तरह से शुद्ध पानी होता है। और इनका घनत्व समुद्र के पानी से कम होता है इसीलिए ये समुद्र में तैरते रहते हैं।

More Articles Like This

Exit mobile version