पीएचपी में दिनांकों के साथ एक गड़बड़

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

आज मैं पीएचपी DateTime क्लास का प्रयोग कर रहा था। तब उसमें(पीएचपी में) एक गड़बड़ी का पता चला।

मान लीजिए कि हम इस प्रकार का कोड लिखते हैं:

$date = new DateTime(’01 December, 1950′);
echo $date->format(‘Y-m-d’);

तो इसका परिणाम आएगा

2010-12-01

यानि कि हमने वर्ष भरा है १९५०, लेकिन परिणाम में वर्ष आ रहा है २०१०। यह गड़बड़ १९६० से पहले के वर्षों में होती है और उनका सही वर्ष नही आता है।

यदि हम इस दिनांक को इस प्रकार लिख दें

$date = new DateTime(‘December 01, 1950’);
echo $date->format(‘Y-m-d’);

तो परिणाम एकदम सही यानि कि 1950-12-01 आया।

संभवत: इसका कारण पीएचपी की कोई त्रुटि है। इसके विषय में मुझे स्टाक ओवर फ्लो में पता चला।

http://stackoverflow.com/questions/4430478/php-datetime-object-1960-year-limitation

यह गड़बड़ी मेरे पीएचपी के संस्करण 5.2.14 मे आई। संभवत: नए संस्करणों में ये समस्या नही आएगी।

यदि आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ा हो तो कृपया ऊपर वाला समधान उपयोग में लाकर देखें।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This