लिनक्स में एपीटी के जरिए करें पैकेजों का प्रबंधन

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

एपीटी उबुन्टू लिनक्स के साथ आने वाला एक कमांड लाइन आधारित औजार है जिसके जरिए पैकेजों का प्रबंधन किया जाता है। यदि आप उबुन्टू का सर्वर संस्करण चलाना चाह रहे हैं तो कमांड लाइन सीखना और भी जरूरी है क्योंकि उसमें ग्राफिकल यूजर इंटरफेस नही होता है। एपीटी का पूरा नाम एडवांस्ड पैकेजिंग टूल है।

किसी पैकेज को स्थापित करना

sudo apt-get install packagename

किसी पैकेज को पुन: स्थापित करना

sudo apt-get --reinstall install packagename

किसी पैकेज को हटाना

sudo apt-get remove packagename

किसी पैकेज को उसकी कांफिगरेशन फाइलों समेत हटाना

sudo apt-get --purge remove packagename

एक ही वितरण के अंदर पैकेजों को अपग्रेड करना

sudo apt-get upgrade

पूरे वितरण को ही नए संस्करण में अपग्रेड करना

sudo apt-get dist-upgrade

किसी पैकेज को खोजना

sudo apt-cache search packagename

किसी पैकेज के विषय में जानकारी प्राप्त करना

sudo apt-cache show packagename

जब आप पैकेजों को डाउनलोड करके स्थापित करते हैं तब उनकी फाइलें var/cache/apt/archives के कोष में जमा हो जाती हैं। धीरे-२ ये काफी जगह लेने लगती हैं। इन्हे हटाने के लिए निम्नलिखित आदेश दें:

sudo apt-get clean

अब इसके बाद यदि आप किसी पैकेज को पुन:स्थापित करेंगे तो उसे पुन:डाउनलोड करना पड़ेगा

एपीटी के बारे में और जानने के लिए निम्नलिखित कड़ियों को देख सकते हैं:

http://en.wikipedia.org/wiki/Advanced_Packaging_Tool

http://www.debian.org/doc/manuals/apt-howto/

More Articles Like This

Exit mobile version