उबुन्टू डेवेलपर सम्मेलन २०१० में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनमें से एक प्रमुख, यूनिटी को मुख्य डेस्कटॉप वातावरण बनाना है। इसके अलावा उबुन्टू ११.०४ में फायरफॉक्स का चौथा संस्करण आएगा। रिद्म बॉक्स संगीत प्लेयर ११.०४ में मौजूद नही होगा। इसकी बजाए बैनशी संगीत प्लेयर होगा। इसी प्रकार उबुन्टू के अगले संस्करण में ओपेन ऑफिस नही होगा। इसकी बजाय ओपेन ऑफिस आधारित लिब्रे ऑफिस होगा। पहले क्रोमियम को मुख्य ब्राउज़र बनाने की बात चली किन्तु क्रोमियम में पर्याप्त भाषा समर्थन इत्यादि न होने के कारण उस विचार को त्याग दिया गया और फायरफॉक्स ४ का निर्णय लिया गया।
माइक्रोसाफ्ट टीम्स को लिनक्स पर कैसे स्थापित करें?
माइक्रोसाफ्ट टीम्स क्लाइंट पहला माइक्रोसाफ्ट 365 एप है जो कि लिनक्स डेस्कटाप के लिए उपलब्ध है। यह साफ्टवेयर चैट, वीडीयो मीटिंग, कालिंग और आफिस 365 के दस्तावेजों में सहकार्य हे एक ही मंच पर उपलब्ध करवाता है। इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि माइक्रोसाफ्ट टीम्स को लिनक्स पर कैसे स्थापित किया जा सकता है।
XnConvert लिनक्स में बैच इमेज प्रोसेसिंग का बेहतरीन औजार
XnConvert एक ऐसा ही क्रास प्लेटफार्म बैच इमेज प्रोसेसिंग साफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम न केवल ढेरों चित्रों के फार्मेट एक क्लिक में बदल सकते हैं बल्कि वाटरमार्किंग, स्पेशल इफेक्ट्स, बार्डर लगाना, इमेज एडजस्टमेंट आदि भी एक ही क्लिक में कर सकते हैं। यह विंडोज लिनक्स और मैक ओएस तीनो में चलता है।
वर्डप्रेस और गूगल डॉक्स में बोलकर टाइप कैसे करें
अब वे दिन गए जब लम्बे दस्तावेज टाइप करने के लिए या तो टाइपिस्ट की मदद लेनी होती थी या फिर खुद टाइपिंग सीखनी होती थी। क्योंकि अब कृत्रिम बुद्धि के विकास की वजह से बोलकर टाइप करना संभव है। आज हम वेब आधारित उन औजारों के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से हम बोलकर लम्बे दस्तावेज टाइप कर सकते हैं।

Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.
माइक्रोसाफ्ट टीम्स को लिनक्स पर कैसे स्थापित करें?
माइक्रोसाफ्ट टीम्स क्लाइंट पहला माइक्रोसाफ्ट 365 एप है जो कि लिनक्स डेस्कटाप के लिए उपलब्ध है। यह साफ्टवेयर चैट, वीडीयो मीटिंग, कालिंग और आफिस 365 के दस्तावेजों में सहकार्य हे एक ही मंच पर उपलब्ध करवाता है। इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि माइक्रोसाफ्ट टीम्स को लिनक्स पर कैसे स्थापित किया जा सकता है।
More Articles Like This
Ubuntu 20.10 डाउनलोड के लिए उपलब्ध
ब्रेकिंग न्यूज! उबंटू 20.10 ग्रूवी गोरिल्ला जारी हो चुका है।
उबंटू 20.10 ग्रूवी गोरिल्ला "एक अल्पकालिक रिलीज" है। यह 9 महीने के सुरक्षा अपडेट,...
माइक्रोसॉफ्ट एज प्रिव्यू लिनक्स के लिए डाउनलोड करें
और अंततः माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एज ब्राउजर को लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी कर दिया. हालाँकि यह अभी एक प्रिव्यू रिलीज़ है। पर...
यूनो प्लेटफार्म के जरिए लिनक्स पर विंडोज कैलकुलेटर ऐप इंस्टॉल करें
अपने लिनक्स डेस्कटॉप पर विंडोज कैलकुलेटर ऐप का उपयोग करना चाहते हैं? बिल्कुल अब आप कर सकते हैं।यह यूनो प्लेटफार्म पर बना है। उन्होंने...
फ़ायरफ़ॉक्स 81 में नया क्या?
फ़ायरफ़ॉक्स 81 जारी हो चूका है. इस बार इसमें कई नए सुधार और सुविधाएं जोड़ी गई हैं.
आप अपने कीबोर्ड या हेडसेट से फ़ायरफ़ॉक्स...