सीक्लीनर ३ हाजिर है

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

सीक्लीनर का तीसरा संस्करण हाजिर हो गया है। नए सीक्लीनर में काफी कुछ नया है। पहला तो ये कि इसे जब आप इसे चालू करेंगे तो यह आपसे पूछेगा कि क्या आप अपनी कुकियों को स्कैन करना चाहेंगे ताकि सीक्लीनर चलाने के पश्चात आपको आपके ईमेल खातों से स्वत: सत्रांत(लाग आउट) होने से बचाया जा सके।

सीक्लीनर ३ हाजिर है 1

नया सीक्लीनर ६४ बिट की शुद्ध ईएक्सई (क्रियान्वयन योग्य फाइल) भी आ गई है।

एचटीएमएल ५ के डाटाबेसों की सफाई को और सुधारा गया है।

AVG AntiVirus 10.0, Audacity, LogMeIn Hamachi, BitTorrent तथा Windows Game Explorer का समर्थन जोड़ा गया है और Vuze के समर्थन को सुधारा गया है।

इंटरनेट एक्सप्लोरर ९ तथा क्रोम के समर्थन को और सुधारा गया है।

नए सी क्लीनर आ आइकान थोड़ा सा बदल गया है। ध्यान से देखने पर पता चलेगा।

सीक्लीनर ३ हाजिर है 2

६४ बिट के आपरेटिंग सिस्टमों के लिए लाग फाइलों के सफाई इत्यादि को सुधारा गया है।

टूल्स अनुभाग के अंतर्गत ड्राइव वाइपर को जोड़ा गया है। इसके जरिए हम किसी ड्राइव की खाली जगह या पूरा ड्राइव को अच्छे से मिटा सकते हैं।

%SystemDirectory%, %SystemDirectory32% तथा %SystemDirectory64% इनवायरमेंट वैरिएबलों को जोड़ा गया है।

“अच्छे से मिटाने” से तात्पर्य है: जब आप किसी फाइल को मिटाते हैं तो वह आपकी ड्राइव से नही मिटती है। उसका केवल नाम मिट जाता है। कुछ सॉफ्टवेयरों की मदद से उन फाइलों को पुन: प्राप्त भी किया जा सकता है। “अच्छे से मिटाने” से फाइलें पुन: प्राप्त नही की जा सकेंगी।

सीक्लीनर को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं: http://www.filehippo.com/download_ccleaner/

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This