[सावधान] माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी एसेंशियल के भेष में वायरस

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

अंतर्जाल पर एक नया वायरस आ गया है जो कि माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी एसेंशियल की तरह दिखाई देता है। इसे तकनीकी तौर पर “Win32/FakePAV” नाम दिया गया है। दिखाई देने में इसनें एक एक से होशियार कम्प्यूटर उपयोगकर्ताओं को उल्लू बना दिया। यह नकली एंटीवायरस उपयोगकर्ता को यह सूचित करता है कि यह वायरस मिटानें में सक्षम नही है और वायरस मिटाने के लिए आपको कुछ अन्य औजार डाउनलोड करने होंगे। यह नकली एंटीवायरस आपको AntiSpySafeguard, Major Defense Kit, Peak Protection, Pest Detector और Red Cross जैसे प्रोग्रामों(या वायरसों) को डाउनलोड करने की सलाह देता है।

१. यह कम्प्यूटर में इस प्रकार परिवर्तन कर देता है जिससे कि यह कम्प्यूटर के आरंभ होते ही चालू हो जाए।

२. जब आप किसी प्रोग्राम को क्रियान्वित कराएंगे तो यह उसे रोक देगा और कहेगा कि इस प्रोग्राम में संक्रमण हो गया है।

३. आप चाहें तो इसकी विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।

४. यदि आप apply changes अथवा clean computer बटन पर क्लिक करेंगे तो यह आपके सामने संक्रमण को ठीक करने का नाटक करेगा। इसके बाद आपको unable to clean threat का संदेश मिलेगा

५. इसमें scan online में क्लिक करने पर यह इंटरनेट से हल खोजने का नाटक करेगा और फिर आपके सामने कुछ एंटीवायरसों की सूची लाकर रख देगा

६. free install पर क्लिक करते ही वह प्रोग्राम डाउनलोड होकर स्थापना के लिए प्रस्तुत हो जाएगा

वायरसों के बारे में सावधानी ही सुरक्षा है की बात लागू होती है। यदि आपको माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी एसेंशियल डाउनलोड करना है तो उसे माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट से करें। यदि आपका कम्प्यूटर इस विषाणु से संक्रमित हो गया है तो उसे असली माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी एशेंशियल से स्कैन करें।

सूचना स्रोत: http://windowsteamblog.com/windows/b/windowssecurity/archive/2010/10/25/fake-microsoft-security-essentials-software-on-the-loose-don-t-be-fooled-by-it.aspx

More Articles Like This

Exit mobile version