अपने ब्राउज़र पुस्तकचिन्हों का बैकअप लें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

लगभग सभी वेब ब्राउज़रों में अपनी पसंदीदा जालस्थलों को पुस्तकचिन्हित करने की व्यवस्था होती है। मान लीजिए कि यदि आपको कम्प्यूटर को फार्मेट करना पड़े तो? तो सारे पुस्तकचिन्ह भी समाप्त हो जाएंगे। आज हम यह जानेंगे कि कुछ प्रमुख वेब ब्राउज़रों में अपने पुस्तकचिन्हों का बैकअप कैसे लें।

१. फायरफॉक्स: फायरफॉक्स में पुस्तकचिन्हों का बैकअप लेने के लिए Bookmarks मेन्यू से Organize Bookmarks में जाएं।

फिर Import and Backup से Backup में क्लिक करें। और फाइल को अपनी पसंद की जगह में सहेज लें।

२. गूगल क्रोम: “पाने” वाले प्रतीक चिन्ह में क्लिक करें और Bookmark Manager में क्लिक करें।

अब Organize मेन्यू से Export bookmarks… में क्लिक करें और बैकअप फाइल को अपनी पसंदीदा जगह में सहेज सकते हैं।

३. इंटरनेट एक्सप्लोरर: इंटरनेट एक्सप्लोरर में पुस्तकचिन्हों का बैक अप लेने के लिये File> Import and Export में क्लिक करें। आपके सामने एक विजार्ड खुल जाएगा। पहले चरण में आपको यह चुनना होता है कि आप चीजों को आयात करना चाहते हैं अथवा निर्यात? यहां हम Export to a File चुनेंगे। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देंगे।

अब आपको यह चुनने को कहा जाता है कि आप क्या निर्यात करना चाहते हैं। हम यहां Favorites चुनेंगे और नेक्स्ट में क्लिक करेंगे।

अब यह चुनेंगे कि किस फोल्डर को निर्यात करेंगे।

अब यह बताना होगा कि आप किस जगह् में बैक अप सहेजना चाहेंगे। ब्राउज़ बटन पर क्लिक करके उस जगह को चुनेंगे और फिनिश बटन पर क्लिक करके अपने पुस्तकचिन्ह सहेज लेंगे।

More Articles Like This

Exit mobile version