[हल] Net registered protocol family में CentOS अटक जाता है

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

वर्चुअल बॉक्स में आज मैं centos स्थापित करने की कोशिश कर रहा था किन्तु “Net registered protocol family” संदेश देकर पूरा सेटअप अटक जाता था। अंतर्जाल पर खोजबीन करने के बाद इसका हल मिला।

[हल] Net registered protocol family में CentOS अटक जाता है 1

यदि आपको भी यही समस्या आ रही हो तो ऐसा करें कि अपनी आभासी मशीन को चुनें और “सेटिंग्स” में क्लिक करें।

अब “सिस्टम” वाले हिस्से में जाएं और “Enable IO APIC” में क्लिक करके सक्षम कर दें।

[हल] Net registered protocol family में CentOS अटक जाता है 2

अब आप बिना किसी दिक्कत के सेंट ओएस की डिस्क से बूट कर पाएंगे।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This