माई कम्प्यूटर, रिसाइकिल बिन जैसे महत्वपूर्ण प्रोग्रामों को टास्कबार में चिपकाना

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ ७ में किसी प्रोग्राम को यदि टास्कबार में चिपकाना होता है तो हमें उस प्रोग्राम के चलते समय टास्कबार में उसमें दाहिंना क्लिक करके “पिन दिस प्रोग्राम टु टास्कबार” क्लिक करना होता है।

आज हम कुछ महत्वपूर्ण प्रोग्रामों जैसे कि माई कम्प्यूटर, रिसाइकिल बिन, माई डाक्यूमेंट्स इत्यादि को टास्कबार में चिपकाने के विषय में चर्चा करेंगे। सामान्यत: इन प्रोग्रामों को सीधे तरीके से टास्कबार में नही चिपकाया जा सकता है।

तो देर किस बात की? आइए शुरू करें…

किसी प्रोग्राम का डेस्कटॉप में शार्टकट बनाएं: डेस्कटॉप में खाली जगह पर दाहिंना क्लिक करें फिर न्यू में जाकर शार्टकट में क्लिक करें। इससे आपके समक्ष इस प्रकार का विजार्ड खुल जाएगा।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जिस विशेष सिस्टम प्रोग्राम का शार्टकट बनाना चाहते हैं उसका एक विशेष नाम लिखना होगा। जैसे माई कम्प्यूटर के लिए explorer shell:MyComputerFolder लिखना होगा। निम्नलिखित सूची से आपको कुछ मदद मिल जाएगी:

  • explorer shell:MyComputerFolder (for My Computer shortcut)
  • explorer shell:RecycleBinFolder (for Recycle Bin shortcut)
  • explorer shell:ControlPanelFolder (for Control Panel shortcut)
  • explorer shell:Administrative Tools (for Administrative Tools shortcut)
  • explorer shell:ChangeRemoveProgramsFolder (for Programs and Features shortcut)
  • explorer shell:NetworkPlacesFolder (for Network shortcut)
  • explorer shell:Favorites (for Favorites shortcut)
  • explorer shell:Games (for Games shortcut)
  • explorer shell:Fonts (for Fonts shortcut)
  • explorer shell:UserProfiles (for Users folder shortcut)
  • explorer shell:Profile (for your username folder shortcut)
  • explorer shell:Public (for Public folder shortcut)
  • explorer shell:My Documents (for Documents shortcut)
  • explorer shell:Common Documents (for Public Documents shortcut)
  • explorer shell:My Music (for Music folder shortcut)
  • explorer shell:CommonMusic (for Public Music folder shortcut)
  • explorer shell:My Pictures (for Pictures folder shortcut)
  • explorer shell:CommonPictures (for Public Pictures folder shortcut)
  • explorer shell:My Video (for Videos folder shortcut)
  • explorer shell:CommonVideo (for Public Videos folder shortcut)
  • explorer shell:Downloads (for Downloads folder shortcut)
  • explorer shell:CommonDownloads (for Public Downloads folder shortcut)

अब नेक्स्ट बटन में क्लिक करें और अपने शार्टकट का नाम दीजिए। फिनिश बटन में क्लिक करके विजार्ड बंद कीजिए।

आपके सामने डेस्कटॉप में एक नया आइकान होगा। इसमें दाहिना क्लिक कीजिए और प्रापर्टीज़ में जाइए। इसमें शार्टकट टैब में “चेंज आइकान” बटन पर क्लिक कीजिए। अब “लुक फार आइकान्स इन दिस फाइल” के डिब्बे में imageres.dll लिखकर इंटर दबाएं। इससे आपको और अधिक आइकान मिल जाएंगे। आप चाहें तो ब्राउज़ बटन से कोई अन्य आइकान भी चुन सकते हैं।अब कोई आइकान चुन लें। हमनें यहां कम्प्यूटर जैसा आइकान चुना है।ओके बटन पर क्लिक करके दोनों डायलॉग बॉक्स बंद करें।

ऊपर बताई गई प्रक्रिया नीचे दिये गए चित्र से और भी अधिक स्पष्ट हो जाएगी।

अब आपका शार्टकट इस प्रकार दिखाई देने लगेगा।

अब इस शार्टकट को खींचकर टास्कबार में पटक दें।

बधाई हो आपका प्रोग्राम टास्कबार में चिपक गया।

More Articles Like This

Exit mobile version