उबुन्टू में ओपेन ऑफिस के स्थान पर ज़ोहो का प्रयोग करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

उबुन्टू १०.०४ में एक नया पैकेज है “ज़ोहो वेब सर्विसेज़” अर्थात “ज़ोहो वेब सेवाएं”| ये कुछ नही बल्कि ज़ोहो ऑफिस सुईट ही है लेकिन उबुन्टू के साथ जोड़ दिया गया है| ज़ोहो को गूगल डाक्स की बजाए इसलिए लगाया गया है क्योंकि इसे प्रयोग करने के लिए कोई पंजीकरण नही करना होता है|

स्थापना हेतु “अनुप्रयोग” मेन्यू से “उबुन्टू साफ्टवेयर केंद्र” में जाएं और “कार्यालय” श्रेणी में क्लिक करें| यहां आपको Zoho Webservice Presentation, Zoho Webservice Spreadsheet, Zoho Webservice Word Processor पैकेज दिखाई देंगे| किसी भी एक पैकेज को स्थापित करने पर ये तीनों ही स्थापित हो जाते हैं|

उबुन्टू में ओपेन ऑफिस के स्थान पर ज़ोहो का प्रयोग करें 1

स्थापना के पश्चात् ये आपको अनुप्रयोग > कार्यालय मेन्य़ू में नजर आने लगेंगे| किसी भी ज़ोहो लिंक पर क्लिक करते ही वेब ब्राउज़र में वो अनुप्रयोग खुल जाता है|

उबुन्टू में ओपेन ऑफिस के स्थान पर ज़ोहो का प्रयोग करें 2

किसी ऑफिस फाइल में दाहिंना क्लिक करते ही आपको ज़ोहो के साथ फाइल खोलने का विकल्प नजर आएगा| इसमें क्लिक करके आप सीधे ही वह दस्तावेज ज़ोहो ऑफिस सुईट में खोल सकते हैं|

उबुन्टू में ओपेन ऑफिस के स्थान पर ज़ोहो का प्रयोग करें 3

उबुन्टू में ओपेन ऑफिस के स्थान पर ज़ोहो का प्रयोग करें 4

इस प्रकार हम देखते हैं कि हम चाहें तो उबुन्टू में ओपेन ऑफिस स्थान पर ज़ोहो का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं|

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This