DamnVid क्या है?
DamnVid एक वीडियो डाउनलोडर है, जिसकी सहायता से विभिन्न वीडियो वेबसाइटों से वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है|
यह एक वीडियो परिवर्तक भी है| यानि कि यह डाउनलोड हो चुके वीडियो अथवा अन्य वीडियो फाइलों के संरूपों में भी परिवर्तन कर सकता है|
यह मुफ्त है, मुक्त है तथा क्रास प्लेटफार्म भी है| यानि कि यह विंडोज़ लिनक्स तथा मैक तीनों पर चलता है| (क्रास प्लेटफार्म = वो अनुप्रयोग जो कि कई आपरेटिंग सिस्टमों में चल सके)
ध्यान रहे कि ये कोई वीडियो प्रबंधक या वीडियो प्लेयर नही है|
डाउनलोड हेतु कड़ी: http://code.google.com/p/damnvid/
DamnVid तीस से अधिक वीडियो जाल स्थलों को समर्थन देता है|
इस अनुप्रयोग की मदद से आप अपनी वीडियो फाइलों को दस से अधिक फाइल संरूपों में परिवर्तित कर पाएंगे|
