ओपेन ऑफिस में ड्रॉप कैप कैसे लगाएं

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

ओपेन ऑफिस में ड्रॉप कैप कैसे लगाएं 1

आपने पुस्तकों-पत्रिकाओं आदि में देखा होगा कि कुछ पैराग्राफों का पहला अक्षर बड़े आकार का होता है। यह ड्रॉप कैप कहलाता है। ओपेन ऑफिस में भी आप ऐसा कर सकते हैं। आइए देखते हैं कैसे।

जिस पैराग्राफ में आप ड्रॉप कैप लगाना चाहते हैं उसमें अपना कर्सर रखें और फिर Format → Paragraph में जाएं। पैराग्राफ का डायलॉग बॉक्स में आपको Drop Cap नाम की एक टैब दिखेगी। उसमें क्लिक करें।

ओपेन ऑफिस में ड्रॉप कैप कैसे लगाएं 2

ऊपर दिए गए स्क्रीन की तस्वीर में जैसा कि वर्णित है, सर्वप्रथम हमें Display drop caps को सक्षम करना होगा।

Whole word को सक्षम करने से यह एक वर्ण की बजाए एक शब्द को ड्रॉप कैप बनाएगा।

यदि आपने Whole word को अक्षम रखा है तो Number of character सक्षम रहेगा। इससे हम यह निर्धारित कर सकते हैं कि हमें कितने वर्णों को ड्रॉप कैप बनाना है।

ड्रॉप कैप हमेशा नीचे की पंक्तियों को हटाकर बगल में खिसका देता है। “Lines” से हम यही निर्धारित करते हैं कि कितनी पंक्तियों को खिसकाना है।

Space to text से हम ड्रॉप कैप तथा मुख्य पैराग्राफ के पाठ्य के बीच की दूरी निर्धारित कर सकते हैं।

Contents वाले हिस्से से हम ड्रॉप कैप तथा उसका रूप निर्धारित कर सकते हैं।

इस प्रकार हम देखते हैं कि ओपेन ऑफिस राइटर से ड्रॉप कैप लगाकर हम अपने दस्तावेज को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This