विंडोज़ ७ में विंडोज़ एक्सपी और विस्टा जैसा टास्क बार पाएं

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ ७ में एकदम नया टास्कबार है। वैसे तो माइक्रोसॉफ्ट नें ऐसा विंडोज़ को बेहतर बनाने के लिए किया है परंतु कुछ लोगों को यह असुविधाजनक लग सकता है। आप चाहें तो इसे पुराने टास्कबार के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं।

ऐसा करने केलिए टास्कबार में दाहिंना क्लिक करें फिर प्रापर्टीज़ में जाएं।

यहां पर टास्कबार टैब के अंतर्गत Use small icons को सक्षम कर दें तथा Taskbar buttons में Combine when taskbar is full चुनें। आपका टास्कबार विंडोज़ एक्सपी अथवा विस्टा जैसा दिखने लगेगा।

More Articles Like This

Exit mobile version