अपने कुंजीपटल से सितार और शहनाई बजाएं
एक छोटा सा मुक्त स्रोत अनुप्रयोग है “एकॉर्डियन”। इसकी मदत से हम अपने कम्प्यूटर के कुंजीपटल से ही ढेर सारे वाद्ययंत्रों को बजा सकते हैं। और इसमे पियानों से लेकर सितार और शहनाई तक शमिल हैं। बस एक ही कमी है कि आप जो बजाते हैं उसे कम्प्यूटर पर दर्ज नही कर सकते हैं।
इस अनुप्रयोग को यहां से प्राप्त किया जा सकता है: http://code.google.com/p/accordion/