
विंडोज़ ७ में एरो स्नैप नाम एक गुण होता है जिसकी वजह से जैसे ही हम किसी विंडो को माउस की सहायता से खींचकर स्क्रीन के किनारे ले जाते हैं वैसे ही वो उस किनारे की ओर फैल जाता है। जैसे कि यदि हम किसी विंडो को खींचकर दाहिंनी ओर ले जाएंगे तो वो दाहिंनी ओर फैल कर आधी स्क्रीन की जगह ले लेगा।
लेकिन यह एरो स्नैप केवल दाएं बाएं और ऊपर की ही दिशा में काम करता है। कोनो पर या नीचे की दिशा में यह काम नही करता है।
एक्वा स्नैप इसी सुविधा को और विस्तारित करने के लिए एक मुफ्त अनुप्रयोग है। यह ना केवल एरो स्नैप की तुलना में अधिक सुविधाएं प्रदान करता है बल्कि उन्हे अपनी जरूरत के अनुसार बदलने की भी सुविधा भी देता है। इससे आप कोनों पर भी अपनी विंडो को खींचकर फिट कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी सहायता से आप खींचते वक्त विंडो को पारदर्शी/अर्द्ध-पारदर्शी भी कर सकते हैं।
यह विंडोज़ २०००,एक्सपी,विस्टा तथा विंडोज़ ७ पर चलता है।
डाउनलोड हेतु यहां क्लिक करें: