अपना मैक एड्रेस (MAC Address) जानें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

मैक पता क्या है?

कम्प्यूटर नेटवर्किंग में मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस या मैक एड्रेस एक विशिष्ट पहचान है जो कि ज्यादातर नेटवर्क एडाप्टरों में लगी होती है। यह एक संख्या होती है जो कि किसी नेटवर्क एडाप्टर के नाम की तरह कार्य करती है, यानि कि, उदाहरण के लिए किन्ही दो कम्प्यूटरों के नेटवर्क एडाप्टरों या एक ही कम्प्यूटर के दो नेटवर्क एडाप्टरों के नाम अथवा मैक एड्रेस भिन्न होंगे। यद्यपि आजकल के ज्यादातर हार्डवेयरों के मैक एड्रेसों को बदलना संभव है।

अपने कम्प्यूटर में लगे नेटवर्क एडाप्टरों का मैक एड्रेस कैसे पता करें?

स्टार्ट में क्लिक करें। फिर रन में क्लिक करें।

रन के डायलाग बाक्स में cmd आदेश डालें और ओके बटन पर क्लिक करें।

एक कमांड विंडो खुलेगी। अब यह आदेश लिखें:

ipconfig/all

और इंटर बटन दबाएं।

आपको कुछ ऐसा परिणाम मिलेगा।

यदि आपके कम्प्यूटर में एक से अधिक एडाप्टर लगे हुए हैं तो आपको प्रत्येक एडाप्टर के बारे में अलग अलग जानकारी दिखाई देगी। हर कार्ड में Physical Address के नाम से एक बिंदु दिया होगा। यही आपका मैक एड्रेस है।

3 टिप्पणी

More Articles Like This

Exit mobile version