कमांड प्रॉम्प्ट से परिणामों को क्लिपबोर्ड/टेक्स्ट फाइल में कैसे प्राप्त करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

cmd_to_clipboard

कई बार आपको आवश्यकता होती होगी कि आप कमांड प्राम्प्ट में दिखाई देने वाले परिणामों को कहीं सुरक्षित कर सकें। आज हम इसी का आसान तरीका बता रहे हैं।

इसके लिए जब भी आप कोई आदेश दें उसके आगे | clip लगा दें। जैसे:

c:\> dir | clip

इससे आपको परिणाम उस कमांड लाइन विंडो पर नजर नही आएंगे बल्कि क्लिप बोर्ड में चले जाएंगे। जिन्हे आप किसी भी अन्य अनुप्रयोग जैसे कि नोटपैड आदि में पेस्ट आदेश (Ctrl+V) देकर प्राप्त कर सकते हैं।

इसीप्रकार यदि आप किसी आदेश के परिणाम को सीधे किसी टेक्स्ट फाइल में सहेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आदेश के आगे > yourfile.txt लगाना होगा।

जैसे:

c:\> dir > result.txt

और फिर dir आदेश का परिणाम result.txt में सहेज लिया जाएगा

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This