गेयरी : लिनक्स के लिए एक हल्का फुल्का ईमेल क्लाइंट

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

गेयरी, लिनक्स के लिए एक हल्का फुल्का ईमेल क्लाइंट है। वैसे तो उबुन्टू में थंडरबर्ड साथ में ही आता है किन्तु यदि आप ढेर सारी सुविधाएं नही चाहते और हल्का फुल्का सॉफ्टवेयर चाहते हैं तो एक बार गेयरी अवश्य आजमाकर देखें।

गेयरी में जो सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात मुझे लगी वह है इसका आई हुई ईमेलों का “चर्चा-शैली” मे दिखना, बिल्कुल जीमेल की तरह।

गेयरी : लिनक्स के लिए एक हल्का फुल्का ईमेल क्लाइंट 1

जब आप गेयरी को पहली बार चालू करते हैं हैं तो यह आपसे ईमेल खाता जोड़ने को कहता है। आप इसमें अपना जीमेल/याहू/अन्य खाता जोड़ सकते हैं।

गेयरी : लिनक्स के लिए एक हल्का फुल्का ईमेल क्लाइंट 2

ईमेल लिखने के इसका पाठ्य संपादक में आधारभूत सुविधाएं ही हैं जैसे, बोल्ड, इटैलिक, अक्षरों के आकार को बड़ा छोटा करना और रंग बदलना वगैरह। इसमें आप फाइल वगैरह भी अनुलग्न करके भेज सकते हैं।

गेयरी : लिनक्स के लिए एक हल्का फुल्का ईमेल क्लाइंट 3

यह आपके मैसेजिंग मेन्यू से भी जुड़ जाता है एवं इसमें सेटिंग्स का विकल्प भी है।

गेयरी : लिनक्स के लिए एक हल्का फुल्का ईमेल क्लाइंट 4

गेयरी : लिनक्स के लिए एक हल्का फुल्का ईमेल क्लाइंट 5

ध्यान रहे कि यह अभी इसका पूरी तरह से निर्माण नही हुआ है अभी यह विकास की अवस्था में ही है अत: अपने जोखिम पर प्रयोग करें। यद्यपि मुझे इसके प्रयोग करने में कोई दिक्कत नही आई।

उबुन्टू १२.०४ में इसे स्थापित करने के लिए अपने टर्मिनल  से निम्नलिखित आदेश दें:

  • sudo add-apt-repository ppa:yorba/ppa
  • sudo apt-get update && sudo apt-get install geary

यदि इसे स्थापित करने के बाद भी आप इसे खोज न पाएं तो टर्मिनल से ही geary लिखकर इंटर दबाएं।

 

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This