एक लिनक्स जो हैकिंग के लिए ही बना है

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

एक लिनक्स जो हैकिंग के लिए ही बना है 1

आइए आज मैं आपको एक ऐसे लिनक्स वितरण के विषय में बताता हों जो कि पूरी तरह से हैकिंग के लिए बना है। नाम है इसका एनॉनमस ओएस। यह उबुन्टू आधारित लाइव सीडी वितरण है। इसकी वेबसाइट से लेकर थीम्स तक सब एकदम खतरनाक सी दिखाई पड़ती हैं। इसमें ढेर सारे हैकिंग के औजार हैं, जैसे एसक्य़ूएल पॉइजन (यानि एसक्यूएल जहर) जिसके जरिए आप ऐसी साइटों का पता लगा सकते हैं जहा एसक्यूएल इंजेक्शन संभव हो।

डाउनलोड का पता है

http://anonymous-os.tumblr.com/

अच्छा हां! इसके पासवर्ड का एमडी५ चेकसम इसकी वेबसाइट में लिखा है लेकिन पासवर्ड खुद पता लगाने के लिए कहा है। आपको ज्यादा तकलीफ न हो इसलिए आपको मैं यहीं पर पासवर्ड बताए देता हूं। इसका पासवर्ड है : anon

अद्यतन:

इस ऑपरेटिंग सिस्टम/प्रचालन तंत्र को अब बंद कर दिया गया है। अत: ऊपर दी गई साइट से डाउनलोड कड़ी को हटा दिया गया है।

फिर भी टोरंट में यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

http://torrentz.eu/9067551ddc7a636145f066270e4a2d9fbf529131

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This