विंडोज़ कमांड लाइन के नुस्खे

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

किसी आदेश/कमांड के परिणाम को फाइल के रूप में सहेजना:

मान लीजिए कि आप किसी डायरेक्ट्री की सभी फाइलों की सूची को एक फाइल में सहेजकर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको dir आदेश के साथ > filename.txt जोड़ना होगा। जैसे:

dir > filename.txt

यहां filename.txt हमारी उस फाइल का नाम होगा जिसमें हम परिणाम को सहेजेंगे।

सभी नेटवर्क एडाप्टरों के विषय में सारी जानकारी प्राप्त करना:

इसके लिए हमें ifconfig/all आदेश देना होगा। इस आदेश से हमें निम्नलिखित जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं:

  • Host Name
  • Primary DNS Suffix
  • Node Type
  • IP Routing Enabled
  • WINS Proxy Enabled
  • DNS Suffix Search List
  • Connection-specific DNS Suffix
  • Network Adapter Description
  • Physical (MAC) Address
  • DHCP Enabled
  • IP Address
  • Subnet Mask
  • Default Gateway
  • DNS Servers

कम्प्यूटर के सभी ड्राइवरों की सूची देखना

इसके लिए यह आदेश देंगे:

driverquery

स्वयं के अथवा दूरस्थ कम्प्य़ूटर को बंद करना (शट डाउन करना):

shutdown -r -f -m \\remotePC -c “System will be rebooted in 20 seconds”

यदि आप केवल shutdown लिखकर इंटर दबाएंगे तो आपका मौजूदा कम्प्यूटर बंद हो जाएगा

किसी भ्रष्ट हो चुकी फाइल से आंकड़े पुन: प्राप्त करना

यदि कोई फाइल भ्रष्ट हो चुकी हो तो उससे आंकड़े पुन: प्राप्त करने के लिए यह आदेश देंगे

recover filename.ext

ध्यान रहे, इससे फाइल का नष्ट हो चुका हिस्सा वापिस नही मिलता, बस जो हिस्सा बचा हुआ रहता है वही मिलता है।

कम्प्यूटर के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना

इसके लिए यह आदेश देंगे: systeminfo

इस आदेश से हमें निम्नलिखित जानकारियां मिलेंगी:

  • Host Name
  • OS Name
  • OS Version
  • OS Manufacturer
  • OS Configuration
  • OS Build Type
  • Registered Owner
  • Registered Organization
  • Product ID
  • Original Install Date
  • System Up Time
  • System Manufacturer
  • System Model
  • System type
  • Processor(s)
  • BIOS Version
  • Windows Directory
  • System Directory
  • Boot Device
  • System Locale
  • Input Locale
  • Time Zone
  • Total Physical Memory
  • Available Physical Memory
  • Virtual Memory Max Size
  • Virtual Memory Available
  • Virtual Memory In Use
  • Page File Location(s)
  • Domain
  • Logon Server
  • Hotfix(s)
  • NetWork Card(s)

F7 फंग्शन की ७ के जरिए पिछले आदेशों/कमांडों की सूची प्राप्त करना

आपने पहले कौन कौन से आदेश दिए थे, इसकी सूची आप फंग्शन की ७ दबाकर प्राप्त कर सकते हैं। न केवल सूची बल्कि उन्हे चुनकर क्रियान्वित भी कर सकते हैं। यह उस समय काफी उपयोगी हो सकता है जब किसी काफी लंबे आदेश को बार बार क्रियान्वित करवाना पड़े।

विंडोज़ कमांड लाइन के नुस्खे 1

किसी आदेश से संबंधित मदद मांगना

किसी आदेश के सभी पैरामीटरों के विषय में आप जानना चाहते हैं तो बस उस आदेश के आगे /? जोड़ दीजिए आपको उससे संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।

जैसे:

dir /?

किसी क्रियान्वित हो रहे आदेश को बीच में ही रोकना

मान लीजिए कि आपने कोई आदेश दिया और उसके पालन में काफी वक्त लग रहा है तो आप Ctrl + C बटन दबाकर उसे बीच में ही रोक सकते हैं।

 

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This