कमांडलाइन फू : उपयोगी लिनक्स आदेशों का जोरदार संग्रह

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

कमांडलाइन फू (http://www.commandlinefu.com) नामक वेबसाइट में लिनक्स आदेशों का आपको जोरदार संग्रह मिलेगा। यहां करीब ८००० एक से एक लिनक्स आदेश/कमांड उपलब्ध हैं। कई लोगों को “लिनक्स कमांड लाइन” कठिन और उबाऊ प्रतीत होती है। मेरा विचार है कि उन्हे यह वेबसाइट एक बार अवश्य देखनी चाहिए। इससे न केवल उनकी रुचि लिनक्स कमांड लाइन में जागेगी बल्कि लिनक्स कमांड लाइन की उपयोगिता भी वो समझ पाएंगे।

ऐसे ही कुछ मजेदार आदेशों पर एक नजर डालते हैं:

पायथन के जरिए अस्थाई वेबसर्वर बनाना

अपने लिनक्स टर्मिनल में यह आदेश दें:

python -m SimpleHTTPServer

अब अपने वेब ब्राउजर में http://localhost:8000 को खोलें।

आपने जिस डायरेक्ट्री में रहते हुए वह आदेश दिया था वह डायरेक्ट्री http://localhost:8000 पर सर्व होने लगेगी। यानि कि एक अस्थाई वेबसर्वर बन जाएगा। है ना मजेदार

कमांडलाइन फू : उपयोगी लिनक्स आदेशों का जोरदार संग्रह 1

स्टार वार्स देखना

जी हां! स्टार वार्स का एक छोटा टेक्स्ट संस्करण आप टर्मिनल पर देख सकते हैं। इसके लिए यह आदेश देना होगा:

telnet towel.blinkenlights.nl

कमांडलाइन फू : उपयोगी लिनक्स आदेशों का जोरदार संग्रह 2

ls को sl लिखने की सजा

यह आदेश दें और इस पैकेज को स्थापित कर लें।

sudo apt-get install sl

अब जब भी आप गलती से ls कमांड के स्थान पर sl टाइप करेंगे तो आपको भागता हुआ रेलगाड़ी का एक इंजन दिखाई देगा।

कमांडलाइन फू : उपयोगी लिनक्स आदेशों का जोरदार संग्रह 3

http://www.commandlinefu.com

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This