आईआईएस ७.५ सर्वर में पाइथन कैसे स्थापित करें?

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

आई आई एस में आपने पीएचपी तो अवश्य ही चलाया होगा। आज मैं आपको उसमें पाइथन स्थापित करना बताने वाला हूं। पाइथन स्थापित करने के बाद आप उसके पृष्ठों को इस प्रकार अनुरोध भेज पाएंगे : http://localhost/index.py

तो आइए देखते हैं कि कैसे:

सबसे पहले पाइथन की वेबसाइट से पाइथन डाउनलोड कर लीजिए

http://www.python.org/download/

यह लेख पाइथन ३.२ के लिए है। अत: किसी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आप भी पाइथन ३.२ ही डाउनलोड कर लें।

अब उसका इंस्टालर क्रियान्वित करें और c:\python में पाइथन स्थापित कर लें।

पाइथन को आई आई एस से जोड़ना

आईआईएस में अपनी किसी वेबसाइट को चुन लीजिए और फिर हैंडलर मैपिंग में जाइए। यहां दाहिंनी ओर की पट्टी में “एड स्क्रिप्ट मैप” में क्लिक कर दीजिए। आने वाले डायलॉग बॉक्स में ये लिखिए:

रिक्वेस्ट पाथ: *.py

एक्ज़िक्यूटेबल: C:\Python32\python.exe %s %s

नेम: Python
आईआईएस ७.५ सर्वर में पाइथन कैसे स्थापित करें? 1

अब ओके बटन पर क्लिक करके बाहर आ जाइए। सर्वर को एक बार पुन: आरंभ कीजिए।

सर्वर में पाइथन स्क्रिप्ट को चलाना

एक पाइथन .py फाइल बनाइए और उसमें यह लिखिए:
print()
print(‘<HTML><HEAD><TITLE>Python In IIS7.5</TITLE></HEAD>’)
print(‘<BODY>’)
print(‘<H1>Python Me Aapka Swagat Hai</H1>’)
print(‘</BODY>’)

इस फाइल को वेबसाइट के किसी फोल्डर में डाल दीजिए फिर ब्राउजर से इस फाइल का अनुरोध कीजिए। उदाहरण के लिए हमने इसे index.py फाइल में लिखा और वेबसाइट की रूट डायरेक्ट्री में डाल दिया। अब इसे ब्राउजर से खोलेंगे”

http://localhost/index.py

यदि आपको भी कुछ ऐसा परिणाम मिलता है तो बधाई हो आपने आईआईएस में पाइथन सफलतापूर्वक जोड़ लिया

आईआईएस ७.५ सर्वर में पाइथन कैसे स्थापित करें? 2

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This