ब्लू माइंड: विचारों के मानचित्र(माइंड मैप) को बनाने का जोरदार अनुप्रयोग

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

ब्लू माइंड: विचारों के मानचित्र(माइंड मैप) को बनाने का जोरदार अनुप्रयोग 1

ब्लू माइंड, मन में आने वाले विचारों के मानचित्र को बनाकर उन्हे व्यवस्थित करने का एक मुफ्त अनुप्रयोग है। इन्हे अंग्रेजी में “माइंड मैपिंग सॉफ्टवेयर” भी कहते हैं। ब्लू माइंड की प्रमुख विशेषताएं:

१. एकदम साफ सुथरा इंटरफेस: ब्लू माइंड का इंटरफेस एकदम साफ सुथरा और सुंदर है।

२. फाइल का आकर: ब्लू माइंड की फाइल का आकार मात्र २५० किलो बाइट है। जी हां आपने ठीक पढ़ा, मात्र २५० किलोबाइट।

३. ब्लू माइंड को आप बिना स्थापित किए भी सीधे चला सकते हैं।

४. आप इसमें किसी विचार के साथ कोई चित्र या प्रतीक लगा सकते हैं किन्तु वह आपको बाहर की किसी फाइल से चुनना पड़ेगा। एक्स माइंड की तरह ब्लू माइंड में पहले से ये चिह्न उपलब्ध नही हैं।

ब्लू माइंड एक चीनी व्यक्ति द्वारा विकसित किया गया है। अत: इसका जाल स्थल चीनी भाषा में है। मैं यहां हिन्दी अनुवाद की कड़ी दे रहा हूं:

http://translate.google.com/translate?hl=en&sl=zh-CN&tl=hi&u=http%3A%2F%2Fwww.hyfree.net%2Fproduct%2Fblumind

http://www.hyfree.net/product/blumind

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This