विंडोज़ ७ में एरो स्नैप कैसे अक्षम करें?

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ ७ में एरो स्नैप कैसे अक्षम करें? 1

मैंने अपनी एक प्रविष्टि में एरो स्नैप का जिक्र किया था। अब मान लीजिए कि यदि हम एरो स्नैप की सुविधा नही चाहते हैं तो उसे अक्षम करना इस लेख में सीखेंगे:

अपने स्टार्ट मेन्यू के खोज बक्से में snap लिखें। आप देखेंगे कि सबसे पहले Turn off automatic windows arrangement लिखा हुआ आएगा। इसमे क्लिक करें फिर खुलने वाली विंडो में “make it easier to manage windows” के अंतर्गत “Prevent windows from being automatically arranged when moved to the edge of screen” के चेक बॉक्स को सक्षम कर दें।

बस हो गया आप आपका एरो स्नैप अक्षम।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This