आडियो टूल्स से से संगीत बनाइये

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

आडियो टूल्स से से संगीत बनाइये 1

ऑडियो टूल्स एक फ्लैश आधारित अनुप्रयोग है जिसमे आप असली दुनिया के संगीत उपकरणों की मदत से संगीत बना सकते हैं|लेकिन ये असली दुनिया के संगीत उपकरणों जैसी चीजें वेब ब्राउजर में पैदा करता है| जी हाँ! इसमे आपको पैलेट से उपकरण खींचकर बीच के कैनवास पर लाना होगा और फिर उसके तारों को सही तरीके से जोड़ना होगा| यदि कनेक्शन गलत हुआ तो आवाज़ नहीं आएगी या ठीक तरह से नहीं आएगी| मेरी पृष्ठभूमि संगीत से जुडी नही रही है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने में मेरे पसीने छूट गए| कुछ लोगों ने इससे अच्छा संगीत तैयार किया है| मुझे अब भी ऐसा लगता है की इसे जब फ्लैश में बनाया ही है तो इसका AIR अनुप्रयोग भी बन सकता था, जिससे ये डेस्कटॉप अनुप्रयोग केरूप में भी चल पाता|

http://www.audiotool.com/

 

 

आडियो टूल्स से से संगीत बनाइये 2

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This