स्काई ड्राइव को विंडोज़ एक्सप्लोरर के जरिए प्रयोग करें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ लाइव स्काई ड्राइव पच्चीस गीगाबाइट की मुफ्त भंडारण सेवा देती है। परंतु इसकी फाइलों तक आप केवल वेब ब्राउज़र से ही पहुंच सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट नें एफ टी पी जैसी भी कोई सुविधा नही दी है। इस सबके बावजूद आप स्काई ड्राइव को अपने विंडोज़ एक्सप्लोरर से प्रयोग कर सकते हैं। आइए देखते हैं कैसे।

एक प्रोग्रामर नें महसूस किया कि स्काई ड्राइव में WebDAV के द्वारा फाइलें अपलोड की जा सकती हैं। अत: एक ऐसा अनुप्रयोग बनाया गया जिससे आप अपने स्काई ड्राइव फोल्डरों का WebDAV पता जान सकें। यह अनुप्रयोग यहां से डाउनलोड किया जा सकता है : http://skydrivesimpleviewer.codeplex.com/releases/view/39728

इसे स्थापित करने की आवश्यकता नही है। सीधे क्लिक करके चला सकते हैं। इसे चलाने पर आपको सर्वप्रथम अपना विंडोज़ लाइव आई डी तथा कूटशब्द भरना होगा तथा लॉग इन बटन पर क्लिक करके सत्रारंभ करना होगा।

स्काई ड्राइव को विंडोज़ एक्सप्लोरर के जरिए प्रयोग करें 1

आप किनाने की पट्टिका में फोल्डरों की सूची देख पाएंगे। जिस फोल्डर को आप नेटवर्क ड्राइव के तौर पर लगाना चाहते हों उसे क्लिक करें और ऊपर उसका WebDAV पता नकल कर लें।

अब स्टार्ट >कम्प्यूटर में जाएं और उसमें ऊपर की पट्टी में मैप नेटवर्क ड्राइव में क्लिक करें। इससे आपके सामने मैप नेटवर्क ड्राइव की विंडो उपस्थित होगी।

स्काई ड्राइव को विंडोज़ एक्सप्लोरर के जरिए प्रयोग करें 2

इसमें फोल्डर के आगे अपना WebDAV पता चिपकाएं।

स्काई ड्राइव को विंडोज़ एक्सप्लोरर के जरिए प्रयोग करें 3

लेकिन ध्यान रहे कि WebDAV पता http के रूप में होता है अत: आपको पते में से http:// को हटाकर // लिखना होगा तथा सभी जगह / की जगह \ लिखना होगा। यानि कि,

https://abcde.docs.live.net/5b47sajb7/sample

बन जाएगा

\\abcde.docs.live.net\5b47sajb7\sample

विंडो की तस्वीर में आप यह देख सकते हैं।

यह भरने के बाद अपना ड्राइव लेटर चुनें और फिनिश बटन पर क्लिक करें।

आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। फिर आपसे आपका विंडोज़ लाइव आईडी तथा कूटशब्द मांगा जाएगा। उसे भरें और ओके बटन पर क्लिक करें।

स्काई ड्राइव को विंडोज़ एक्सप्लोरर के जरिए प्रयोग करें 4

आपको फिर थोड़ा इंतजार करना होगा। और इसके बाद आप अपने स्काई ड्राइव फोल्डर को विंडोज़ एक्सप्लोरर में देख पाएंगे। इसमें आप सीधे विंडोज़ एक्सप्लोरर से ही नए फोल्डर बना सकते हैं। पुराने हटा सकते हैं। वो सबकुछ जो आप एक नेटवर्क ड्राइव से कर सकते हैं।

स्काई ड्राइव को विंडोज़ एक्सप्लोरर के जरिए प्रयोग करें 5

इस प्रकार हम देखते हैं कि विंडोज़ लाइव स्काई ड्राइव को नेटवर्क ड्राइव के तौर पर लगा देने से उसमें काम करना बहुत आसान हो जाता है। विंडोज़ लाइव स्काई ड्राइव करीब पच्चीस गीगाबाइट की जगह देती है जो कि अपने आप में काफी है। और नेटवर्क ड्राइव बना देने से स्काई ड्राइव की फाइलों को सीधे किसी अनुप्रयोग जैसे वर्डपैड, नोट पैड, ओपेन ऑफिस आदि से भी खोला एवं सहेजा जा सकता है।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This