विंडोज़ एक्सप्लोरर में चेकबॉक्सों के जरिए फाइलें चुनें

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ एक्सप्लोरर में चेकबॉक्सों के जरिए फाइलें चुनें 1

विंडोज़ एक्सप्लोरर में यदि हमें एक से अधिक फाइलें चुननी हो तो कंट्रोल बटन दबाकर एक एक करके कई फाइलों में क्लिक करते जाना पड़ता है। विंडोज़ ७ के विंडोज़ एक्सप्लोरर में आप चेक बाक्सों के जरिए फाइलों के चुनाव को सक्षम कर सकते हैं। आइए देखते हैं कैसे:-

१.Organize मेन्यू में क्लिक करें।

२. Folder and Search Options में क्लिक करें।

३. अब Folder Options के डायलाग बॉक्स में View टैब में जाएं।

४. Advanced Settings की सूची में इसे खोजें : “Use check boxes to select items” और सक्षम कर दें।

५. एप्लाई बटन पर क्लिक करें और ओके बटन पर क्लिक करके बाहर आ जाएं।

विंडोज़ एक्सप्लोरर में चेकबॉक्सों के जरिए फाइलें चुनें 2

अब आप फाइलों को चेक बाक्सों के जरिए भी चुन सकेंगे।
विंडोज़ एक्सप्लोरर में चेकबॉक्सों के जरिए फाइलें चुनें 3

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This