विंडोज़ में खोज करने के नुस्ख़े तथा खोज परिणामों को सहेजना

Ankur Gupta
Ankur Guptahttps://antarjaal.in
पेशे से वेब डेवेलपर, पिछले १० से अधिक वर्षों का वेबसाइटें और वेब एप्लिकेशनों के निर्माण का अनुभव। वर्तमान में ईपेपर सीएमएस क्लाउड (सॉफ्टवेयर एज सर्विस आधारित उत्पाद) का विकास और संचालन कर रहे हैं। कम्प्यूटर और तकनीक के विषय में खास रुचि। लम्बे समय तक ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर लिखते रहे. फिर अपना खुद का पोर्टल आरम्भ किया जो की अन्तर्जाल डॉट इन के रूप में आपके सामने है.

विंडोज़ ७ में फाइलों की खोज आसान बनाने हेतु खोज का दायरा बताने की सुविधा जोड़ी गई है। इससे हम अपनी फाइलों तक तेजी से पहुंच सकते हैं। यदि आपने सूचीकरण (इंडेक्सिंग) सक्षम किया हुआ है तो खोज का कार्य और अधिक तेजी से हो जाता है।

यदि आप किसी विशेष प्रकार की फाइलें खोजना चाहते हैं तो आपको खोज बक्से में कुछ ऐसा लिखना होगा:

kind:=music, kind:=folder, kind:=document, kind:=program, kind:=video, kind:=movie, kind:=picture, kind:=game

यदि आप किसी संरूप विशेष की फाइल खोजना चाहते हैं तो type शब्द का प्रयोग करना होगा। जैसे,

type:=mp3, type:=doc, type:=jpg

फाइलों को आकार के हिसाब से खोजने के लिए size शब्द का इस्तेमाल करना होगा। जैसे,

size:empty (O Kilobyte files), size:tiny (0-10 Kilobytes), size:small (10-100 Kilobytes), size:medium (100 Kilobytes – 1 Megabyte), size:large (1-16 Megabytes), size:huge (16-128 Megabytes), size:gigantic (over 128 Megabytes)

किसी दिन विशेष की फाइल खोजने हेतु datemodified शब्द का प्रयोग करना होगा। जैसे,

datemodified:15.04.2010, datemodified:earlier this month, datemodified:last week, datemodified:earlier this year, datemodified:yesterday

वैसे इतना सब याद रखने की जरूरत नही है। क्योंकि विंडोज़ एक्सप्लोरर आपको स्वयं सुझाव दे देता है।

विंडोज़ में खोज करने के नुस्ख़े तथा खोज परिणामों को सहेजना 1

अब ये तो हुई खोज करने के नुस्खों की बात अब बात करते हैं कि अपने खोज परिणामों को सहेजा कैसे जाए।

जब आप विंडोज़ एक्सप्लोरर में कोई चीज़ खोजें तो खोज परिणाम आने पर ऊपर की एक पट्टी में “Save Search” का विकल्प दिखाई देगा। इसमें क्लिक करके आप खोज परिणामों को सहेज सकते हैं। खोज परिणाम सहेज लेने के पश्चात इनकी एक कड़ी “Fevorites” के अंतर्गत दिखाई देगी।

विंडोज़ में खोज करने के नुस्ख़े तथा खोज परिणामों को सहेजना 2

विंडोज़ में खोज करने के नुस्ख़े तथा खोज परिणामों को सहेजना 3

जब भी आपको दोबारा उन फाइलों तक पहुंचना हो सीधे उस कड़ी में क्लिक कर दीजिए। एक और बात, आपकी हार्डडिस्क में जैसे जैसे फाइलें जुड़ती/हटती जाएंगी सहेजे हुए खोज परिणामों में भी उसी प्रकार परिवर्तन आता जाएगा।

अनलिमिटेड वेब होस्टिंग की सच्चाई

आपने अक्सर देखा होगा कि कई वेब होस्टिंग कंपनियां अनलिमिटेड शेयर्ड होस्टिंग बेचती हैं। क्या अनलिमिटेड का अर्थ वाकई...

More Articles Like This